बिहार में 5919 को/रोना संदिग्ध सर्विलांस पर, दरभंगा में संदिग्धों की संख्या 28 से बढ़कर हुई 345

Patna:राज्य में सर्विलांस पर रखे जाने वाले को/रोना वाय/रस संक्र/मण के संदिग्ध लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को यह संख्या 5919 पर पहुंच गई है. मंगलवार की तुलना में करीब 600 की बढ़ोतरी हुई है.

संदिग्धों में सर्वाधिक संख्या सीवान में है, जहां 3105 लोग सर्विलांस पर हैं जबकि दरभंगा में संदिग्ध की संख्या 28 से बढ़कर 345 हो गई. सारण में यह संख्या 96 से बढ़कर 425 हो गई. अभी तक राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों ने कुल 1349 नमूने को/रोना की जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें से 1324 नमूने की रिपोर्ट निगेटिव मिली, जबकि कुल 23 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

तो वहीं देश में को/रोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. को/रोना के मरीजों की संख्या 2000 से ज्यादा हो गई है. वहीं अब तक 58 लोगों की मौ/त हो चुकी है. महाराष्ट्र की झुग्गी बस्ती तक को/रोना पहुंच गया है. दिल्ली में भी को/रोना के नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा दिल्ली में मरकज के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों में भी देश के अलग-अलग हिस्सों से इस बीमारी की चपेट में आने की पुष्टि हो रही है. को/रोना वाय/रस के मरीजों के मामले देश में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *