अभी-अभी : भारत में फिर लगेगा लॉकडाउन? ओमिक्रॉन के 30 नये मामले, अब तक 145 केस

फिर लगेगा लॉकडाउन ? ओमिक्रॉन के 30 नये मामले, भारत में अब तक 145 केस, जनवरी तक तीसरी लहर; नये साल की शुरुआत में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जतायी गई है. यह लहर फरवरी में पीक पर हो सकती है.

देश में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को ओमिक्रॉन वैरिएंट के 30 नये मामले आये जिसने चिंता बढ़ा दी है. इससे पहले शुक्रवार की बात करें तो इस दिन 26 नये केस सामने आए थे. पिछले तीन दिनों से देश में ओमिक्रॉन संक्रमण की रफ्तार बढ़ती नजर आ रही है. अबतक भारत में ओमिक्रॉन के 148 केस दर्ज हो चुके हैं.

देश के 12 राज्यों तक ओमिक्रॉन का संक्रमण पहुंच चुका है. देश में शनिवार को ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड 30 नये मामलों के आने से सरकार की चिंता बढ़ चुकी है. कल तेलंगाना में 12, महाराष्ट्र में आठ, कर्नाटक में छह और केरल में चार नये ओमिक्रॉन के मामले मिले.

89 देशों में ओमीक्रोन के नये मामले मिले
कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के फैलाव को रोकने के लिए पूरी दुनिया सतर्क दिख रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से कहा गया कि ठोस स्वास्थ्य एवं सामाजिक उपायों से ओमिक्रोन को फैलने से रोका जा सकता है. हमें ओमिक्रोन को हल्का मान कर नजरअंदाज करने से बचना चाहिए. कोविड से बचाव के सभी उपायों का सख्ती से पालन करना चाहिए. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इसके मामले डेढ़ से तीन दिन में दोगुने हो जाते हैं. अब तक 89 देशों में ओमीक्रोन के नये मामले मिले हैं.

इधर, ओमिक्रॉन के कारण चंडीगढ़ में शहर के सभी स्कूलों को 20 दिसंबर से नौ जनवरी तक बंद करने का फैसला किया गया है. ओमिक्रॉन को लेकर सभी राज्‍य सतर्क हैं. कल मुंबई के एक स्‍कूल में 16 छात्र कोरोना संक्रमित पाये गये थे जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया.

नये वर्ष की शुरुआत में तीसरी लहर, क्‍या देश में फिर से लगेगा गलॉकडाउन
नेशनल कोविड सुपरमॉडल कमेटी ने नये साल की शुरुआत में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जतायी है. यह लहर फरवरी में पीक पर हो सकती है. हालांकि, यह दूसरी लहर जितनी खतरनाक नहीं होगी. इस खबर के बाद लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्‍या देश में फिर से लॉकडाउन लाया जाएगा ?

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *