IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में राष्ट्रगान के समय मोहम्मद सिराज हुए भावुक, छलके आंसू

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का तीसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जा रहा है. इससे पहले दोनों टीमें एक-एक जीत के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी से हैं. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने तीसरे ओवर में ही डेविड वॉर्नर (David Warner) को पवेलियन की राह दिखा दी है. वॉर्नर को आउट करने वाले सिराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भावुक नजर आ रहे हैं.

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने मोहम्मद सिराज का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मोहम्मद सिराज की आंखों से आंसू छलक रहे हैं. यह वीडियो मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान के वक्त का है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिराज की आंखों में आंसू हैं, जिन्हें वह अपने दोनों हाथों से पोंछते हुए नजर आ रहे हैं. सिराज के इस इमोशनल वीडियो पर फैन्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

मोहम्मद सिराज ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपना डेब्यू किया था. एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी चोटिल हो गए थे. कलाई में चोट के बाद शमी को सीरीज से बाहर होना पड़ा. शमी के बाहर होने के बाद सिराज ने पिछले टेस्ट में उनकी जगह डेब्यू किया था और अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित भी किया था. सिराज ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 15 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट झटके थे. वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 21.3 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे.

फैन्स ने सिराज के इस वीडियो पर अपने रिएक्शन दिए हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान ही मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हो गया था, लेकिन उन्होंने स्वदेश ना लौटकर अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रहने का फैसला किया. उनका यह बलिदान रंग लाया और मेलबर्न में उन्हें टेस्ट कैप हासिल हुई.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *