दरभंगा एरपोर्ट पर इंडिगो के विमान का हुआ भव्य स्वागत, दिया गया वाटर सेल्यूट

DarbhangaAirport से इंडिगो ने कोलकाता और हैदराबाद के लिए अपनी हवाई सेवा आज से शुरू किया है। आज पहली फ्लाईट हैदराबाद से दरभंगा पहुंची है। भव्य स्वागत हुआ है, लैंड करने वाले इंडिगो के पहले फ्लाईट का स्वागत वाटर सैल्यूट से किया गया है। Mithila मे IndiGo का स्वागत है

दरभंगा एयरपोर्ट से सोमवार को इंडिगो की विमान सेवा शुरू हो गई। सेवा प्रदान करनेवाली इस एयरलाइंस ने इंट्री के साथ दरभंगा से हैदराबाद व कोलकाता के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू की । हैदराबाद से यात्रियों को लेकर इंडिगो के पहले विमान ने दोपहर करीब 12.30 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड किया। यात्रियों को लेकर पुन: वहीं विमान 12.45 बजे हैदराबाद के लिए टेकऑफ करेगा। दरभंगा से हैदराबाद की दूरी दो घंटे 25 मिनट में पूरी की जाएगी।

वहीं, कोलकाता के सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दरभंगा के लिए इंडिगो की उड़ान दोपहर 13.10 बजे है। करीब एक घंटा 15 मिनट के बाद दोपहर के 14.25 बजे विमान दरभंगा एयरपोर्ट लैंड करेगी। इससे पूर्व इडिगो के विमान को दरभंगा एयरपोर्ट पर वॉटर सैल्यूट किया गया। इस दौरान कंपनी के कर्मियों ने पहले दिन यात्रा करनेवाले वाआइपी समेत सभी यात्रियों का स्वागत किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *