जहानाबाद-मसौढ़ी से कोलकाता के बीच चलेगी सीधी ट्रेन, 15 जुलाई से परिचालन शुरू

PATNA : जहानाबाद, मसौढ़ी और आसपास के हजारों रेल यात्रियों को कोलकाता के लिए सीधी ट्रेन मिल सकेगी। गाड़ी संख्या 13131 और 13132 कोलकाता-पटना-कोलकाता ट्रेन का विस्तार गया तक होने से यह संभव हो सकेगा। रेलवे दानापुर ने पटना तक आने वाली ट्रेन का विस्तार अब गया तक करने का निर्णय लिया है। ईसीआर मुख्यालय से इस संबंध में मंजूरी मिल गई है। इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड की मंजूरी के लिए भेजा गया है। जल्द ही रेलवे बोर्ड से नई समय सारिणी के साथ इस ट्रेन के गया से चलाने की मंजूरी मिल जाएगी।

मंडल के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 15 जुलाई से इस ट्रेन का परिचालन गया से शुरू हो जाएगा। मंडल के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि कोलकाता-पटना एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन सुबह सात बजे पटना पहुंचती है। यहां से प्रतिदिन अपराह्न चार बजे कोलकाता के लिए रवाना होती है। प्रतिदिन यह ट्रेन नौ घंटे तक पटना जंक्शन पर खड़ी रहती है। इससे पटना जंक्शन की एक लाइन हमेशा जाम रहती है। इस कारण इस ट्रेन का परिचालन गया तक करने का निर्णय लिया गया है।

train

दैनिक यात्रियों ने आरा या बक्सर तक करने की मांग की: बक्सर और आरा से पटना आने-जाने वाले दैनिक यात्रियों ने इस ट्रेन का विस्तार गया की बजाय बक्सर तक करने की मांग की है। बक्सर के यात्री प्रकाश नारायण मिश्रा ने कहा कि सुबह में साढ़े पांच बजे से 10:30 बजे तक पटना से कोई एक्सप्रेस ट्रेन बक्सर की ओर जाने के लिए नहीं है। वहीं वापसी में दोपहर में ट्रेनों की कमी के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों की सभी क्लास में काफी भीड़ हो जाती है। इससे उस ट्रेन के यात्रियों को काफी कष्ट होता है।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *