26 जनवरी को हमेशा-हमेशा के लिए जेल से बाहर निकलेंगे बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन

नवंबर का महीना था. राजधानी पटना में एक भव्य पार्टी का आयोजन किया गया था. बिहार के एक बाहुबली नेता की बेटी का रिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया था. पार्टी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित बिहार की राजनीति के बड़े-बड़े दिक्कत शामिल हुए थे. तस्वीर सामने आने के बाद से कयास लगाए जाने लगे कि बहुत जल्द इस बाहुबली नेता की सजा को माफ किया जा सकता है. वर्तमान समय में लौटते हैं जनवरी महीना है, नए साल के अवसर पर बिहार सरकार 26 जनवरी के दिन कुछ ऐसे कैदियों की सजा को माफ करने जा रही है जिनका व्यवहार अच्छा है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस लिस्ट में उस बाहुबली नेता का नाम भी शामिल है जिससे कैबिनेट में 3 जनवरी को बिहार सरकार ने छोड़ने का फैसला लिया है.

बात कर रहे हैं बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन का. जिनका बेटा राजद का विधायक है. पत्नी लवली आनंद को कौन नहीं जानता. उनके बारे में खबर आ रही है कि 26 जनवरी के दिन उनको हमेशा हमेशा के लिए जेल से बाहर किया जा सकता है. आसान भाषा में कहा जाए तो उनकी सजा को माफ किया जा सकता है. बेटी की सगाई हो चुकी है और आने वाले महीने में शादी का आयोजन होना है. पिछले दिनों पैरोल पर आनंद मोहन जेल से बाहर निकले थे.

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार बेटी की शादी जहां फरवरी महीने में होने वाली है वही विधायक बेटा चेतन आनंद की शादी अप्रैल से लेकर मई महीने में आयोजित की जा सकती है.

बताते चलें कि गोपालगंज के पूर्व डीएमजी कृष्ण लीला हत्या मामले में फांसी की सजा दी गई थी. बाद में पटना हाई कोर्ट ने इस सजा को बदलकर उम्र कैद कर दिया था. पिछले साल 17 मई को आनंद मोहन की उम्रकैद की सजा समाप्त हो चुकी है बावजूद इसके वे अब तक जेल में बंद हैं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *