इस हेलमेट को आधे घंटे पहनने से गंजापन होगा दूर, पटना एम्स बना रहा

पटना : बिगड़ी जीवनशैली गंजापन बेहद सामान्य बीमारी हो गई है। गंजा हो चुके लोग बालू उगाने के तमाम तरह के प्रयास करते हैं। अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार पैसे भी खर्च करते हैं। अब गंजापन को दूर करने के लिए पटना एम्स एक ऐसा हेलमेट बना रहा है, जिसे हर दिन आधे घंटे पहनने से गंजापन खत्म हो जाएगा। न्यूरो फिजियोलॉजी विभाग के डॉक्टरों का कहना है कि उनका यह हेलमेट हर किसी को गंजापन से निजात दिलाएगा। इसके पेटेंट और एप्रूवल मिलने के बाद रिसर्च शुरू किया जाएगा।

पटना एम्स के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट और न्यूरो फिजियोलॉजी के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. योगेश कुमार ने बताया कि देश में पहली बार स्किन के उस लेयर पर अध्ययन किया गया है, जहां बाल उगने के बाद अधिक समय तक रहकर कमजोर पड़ जाते हैं। डॉ. योगेश ने कहा कि इस हेलमेट को तैयार करने में एक से डेढ़ साल का समय लग जाएगा। इस विशेष हेलमेट में 32 लेजर एलईडी का प्रयोग किया जाएगा। इसे सिर में पहनने के बाद इसमें 32 अलग-अलग तरह की लेजर लाइट आती है और हर लाइट की किरणों का अलग-अलग काम होता है। हेलमेट पहनने के बाद एलईडी अपने हिसाब से काम करने लगेगी।

एक से दो हजार रुपए खर्च किया जाएगा
हेलमेट से इलाज कराने में एक से दो हजार रुपए खर्च आएगा। डॉ. योगेश ने कहा कि हर दिन आधा घंटा तक इस हेलमेट से ट्रीटमेंट लेने पर तीन से चार महीने में गंजापन दूर हो जाएगा। उन्होंने बताया कि हेलमेट का मॉडल बनाने में आईआईटी पटना सहयोग करेगी। डॉ. योगेश ने बताया कि मॉडल और थेरेपी की पद्धति की पेटेंट कराने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा। कहा कि बाल तीन स्टेप में आते हैं। एनाजन और टेलाजन और फिर केटाजनसे बाल बाहते आते हैं। बालों की मैक्सिमम ग्रोथ एनाजन में होती है और उसके बाद केटाजन और टेलाजन में बाल आते हैं। डॉ. योगेश के अनुसार शोध और कई लोगों पर अध्ययन करने पर पाया गया है कि गंजेपन में एनाजन फेस में कम समय तक बाल रहते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *