मधुबनी के जयनगर से सुबह 8:15 & दोपहर 2:45 बजे खुलेगी जनकपुर वाली ट्रेन,दिन में 2 फेरी लगाएगी DMU

आज जयनगर स्टेशन से सुबह 8:15 और दोपहर 2:45 बजे खुलेगी ट्रेन, एक दिन में दो फेरी लगाएगी डीएमयू : नैरो गेज बंद होने के 8 साल बाद जयनगर से कुर्था तक लग्जरी ट्रेन सेवा शुरू हुई। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी अाैर नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा के द्वारा ट्रेन परिचालन का उद्घाटन करने के बाद जयनगर-जनकपुर रेलखंड पर ट्रेन दौड़ने लगी। डीएमयू दोपहर 12:40 बजे कुर्था के लिए रवाना हुई और दोपहर 3:19बजे पहुंच गई। वहीं, आज से आम यात्रियों के लिए ट्रेन का परिचालन होगा। ट्रेन सुबह 8:15 और दोपहर में 2:45 बजे जनकपुर के लिए रवाना होगी। जयनगर से जनकपुर जाने में 1 घंटा 20 मिनट और जनकपुर से जयनगर आने में एक घंटा 40 मिनट समय लेगा। डीएमयू एक दिन में दो फेरी लगाएगी। जनकपुर से सुबह 11:05 और शाम 5:35 बजे खुलेगी ट्रेन। ट्रेन परिचालन से बॉर्डर के दोनों तरफ उत्सव का माहौल हाे गया। दोनों देशों के नागरिक भारत-नेपाल मैत्री ट्रेन का स्वागत करने के लिए बेताब थे। रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ भारी संख्या में लोग ट्रेन का स्वागत करने के लिए खड़े थे। जयनगर से चार किमी दूर नेपाल के पहले स्टेशन इनरवा पर हजारों की संख्या में नेपाली नागरिकाें ने ट्रेन का स्वागत किया। नेपाल के इनरवा से लेकर कुर्था स्टेशन तक रेलवे ट्रैक के दोनों अाेर करीब 2 लाख लोगों ने फूल अाैर राष्ट्रीय ध्वज के साथ रेल का स्वागत किया। महिलाओं ने बताया कि सुबह 8 बजे से ही जयनगर से आने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, 8 वर्ष के बच्चे मोहन थापा, 7 वर्ष की रेशमी व मनीषा ने बताया कि पहली बार ट्रेन देखकर अच्छा लगा।

70 साल के बाद ब्रॉड गेज से जुड़े दोनों देश 70 साल बाद भारत ब्रॉडगेज से नेपाल से जुड़ गया है। 1952 से 1980 तक जयनगर-जनकपुर रेलखंड पर कोयला इंजन अाैर इसके बाद 2014 तक नैरो गेज पर डीजल इंजन से ट्रेन का परिचालन होता रहा। 1852 में अंग्रेजों ने नेपाल से साल अाैर अन्य चीजों की लकड़ी ढाेने के लिए दोनों देशों के बीच सिंगल नैरो गेज लाइन बिछाई थी।

नेपाली रेलवे की जीएम ने कहादो घंटे में कुर्था पहुंचेगी डीएमयू
नेपाली रेलवे के जीएम निरंजन झा ने बताया कि 3 अप्रैल से ट्रेन दो फेरी लगाएगी। जयनगर से ट्रेन सुबह 8:15 बजे चलेगी और करेगी जो 10:15 बजे कुर्था पहुंचेगी। वहीं, 9:35 बजे ट्रेन जनकपुर आ जाएगी। कुर्था से जयनगर के लिए ट्रेन 10:30 बजे सुबह में जयनगर के लिए खुलेगी जो दोपहर 12:30 बजे जयनगर पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन जनकपुर से सुबह 11:05 बजे व शाम 5:35 बजे खुलेगी।

जयनगर से खुलने के 2 मिनट बाद ही भारतीय बॉर्डर पार कर नेपाल में पहुंची ट्रेन, 1 बजे पहुंची इनरवा, दोपहर 2:50 बजे जनकपुर पहुंच गई
दिल्ली के हैदराबाद हाउस से दोपहर 12:38 बजे पीएम मोदी व नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने संयुक्त रूप से जयनगर में खड़ी एक जोड़ी डीएमयू ट्रेन का उद्घाटन किया। करीब एक बजे ट्रेन भारत से खुलने के बाद नेपाल के पहले स्टेशन यानी इनरवा पहुंची। एक बजकर 8 मिनट पर ट्रेन अगले पड़ाव के लिए प्रस्थान कर गई। करीब 12 मिनट के बाद ट्रेन 1:20 बजे खजुरी स्टेशन पर पहुंची। यहां पर लोगों ने नेपाल रेलवे के जीएम निरंजन झा समेत ट्रेन में सवार लोगों को माला व तिलक लगाकर स्वागत किया। पांच मिनट के बाद 1:44 बजे ट्रेन वैदही के लिए निकली। दोपहर 2:18 बजे ट्रेन वैदही पहुंची। 2:25 बजे वैदही से ट्रेन रवाना हुई। 2:31 बजे ट्रेन परवाहा स्टेशन पहुंची। 2:35 बजे ट्रेन जनकपुर के लिए रवाना हुई। 2:50 बजे ट्रेन जनकपुर पहुंच गई। 19 मिनट के बाद ट्रेन अंतिम स्टॉपेज कुर्था के लिए रवाना हुई अाैर 3 बजकर 9 मिनट पर ट्रेन कुर्था पहुंच गई। इसके बाद फिर 3:18 बजे ट्रेन पुनः जनकपुर के लिए रवाना हुईं। 3:28 में ट्रेन जनकपुर स्टेशन पहुंची। 3:40 बजे समारोह का अायाेजन हुआ। समारोह का समापन 5:30 बजे हुआ। ट्रेन 5:40 बजे जयनगर के लिए प्रस्थान कर गई अाैर ट्रेन शाम में 7:35 बजे जयनगर पहुंची।

जयनगर से 12:40 बजे रवाना हुई ट्रेन
स्टेशन/हाॅल्ट समय इनरवा 1 बजे
खजुरी 1:20 बजे
वैदही 2:18 बजे

सुबह 8 बजे से ही लोग कर रहे थे ट्रेन का इंतजार, जनकपुर से सुबह 11:05 और शाम 5:35 बजे खुलेगी ट्रेन
जयनगर से पहला दिन भारत-नेपाल मैत्री ट्रेन को लेकर आनंद राजाराम बागबे अाैर रमेश नायक नेपाल के लिए रवाना हुए। लाेकाे पायलट आनंद राजाराम बागबे व रमेश नायक ने बताया कि 2 अप्रैल ऐतिहासिक तिथि है। कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन मुझे भारत और नेपाल के बीच ट्रेन चलाने का मौका मिलेगा। यह हमारी जिदंगी का ऐतिहासिक पल है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *