धारा 370 हटाने का जेडीयू ने किया विरोध, कहा- आजका दिन देश के लिए काला दिन

PATNA : जम्मू कश्मीर में धारा 370 खत्म किए जाने की सिफारिश के साथ एनडीए में भी खटास बढ़ गई है। बीजेपी की सहयोगी जेडीयू ने मोदी सरकार के फैसले का खुलकर विरोध किया है।जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार सरकार के मंत्री श्याम रजक ने फैसले को लेकर देश के लिए आज के दिन को काला दिन बताया है। श्याम रजक ने कहा है कि आज लोकतंत्र की हत्या केंद्र सरकार की तरफ से की गई है। धारा 370 और आर्टिकल 35 A को लेकर जेडीयू बीजेपी से अलग स्टैंड रखता है। अब जबकि संसद में केंद्र सरकार की तरफ से जम्मू कश्मीर पुनर्गठन और धारा 370 को खत्म किए जाने का संकल्प पेश कर दिया गया है ऐसे में जेडीयू खुलकर विरोध में उतर गयी है।

गृहमंत्री अमित शाह ने जम्‍मू-कश्‍मीर के लिए सोमवार को ऐतिहासिक बदलाव की पेशकश की। उन्‍होंने यहां से धारा 370 हटाने की सिफारिश की। इस बदलाव को राष्‍ट्रपति की ओर से मंजूरी दे दी गई है। बसपा की ओर से भी इसे समर्थन दे दिया गया है। गृह मंत्री के इस जवाब पर राज्य सभा में जोरदार हंगामा शुरू हो गया। राष्‍ट्रपति की मंजूरी के बाद अनुच्‍छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे। इसमें सिर्फ एक खंड रहेगा। उन्‍होंने जम्‍मू कश्‍मीर के पुनर्गठन का विधेयक पेश किया। जम्‍मू कश्‍मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया। लद्दाख भी अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा।

राज्‍यसभा में ‘लोकतंत्र की हत्‍या नहीं चलेगी’ के नारे लगाए जा रहे हैं। बसपा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, ‘हमारी पार्टी की ओर से पूरा समर्थन है। हम चाहते हैं कि यह विधेयक पारित हो जाए। हमारी पार्टी किसी तरह का विरोध नहीं दर्ज करा रही है।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *