धारा 370 हटते ही बिहार के तमाम प्रॉपर्टी ब्रोकर और भू-माफिया जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए रवाना

कश्मीर से धारा तीन सौ सत्तर हटने का ऐलान होते ही देश भर में जश्न का मौहौल है। सोशल मीडिया में लोग अजब गजब कमेंट कर रहे हैं। पटना के पत्रकार शंशाक दुबे लिखते हैं कि ब्रेकिंग न्यूज..बिहार के तमाम प्रॉपर्टी ब्रोकर और भू-माफिया जम्मू-कश्मीर और लद्दाख
के लिए रवाना..रविशंकर उपाध्याय हम अपने सभी भूमिहार भाइयों के साथ कश्मीर जमीन खरीदने जाएंगे, लाहौर का आरी-अलंग जल्द ही हमारे कब्जे में होगा#Article370

ललित नारायण झा लिखते हैं कि अपने अमित भैया तो सरदार हो गए, पटेल जैसे मंत्री गृह असरदार हो गए, काश्मीर पर सीना तानकर संसद में ये कहा, हो ना सका जो आज तक वो काम कर दिए

निवेदिता शकील देश को आर्थिक रूप से कंगाल कर अब मोदी सरकार उसका हल कश्मीर विवाद पैदा कर रही है ताकि जनता का ध्यान भटक जाय। आशूतोष पांडे लिखते हैं कि जैसे ही मैंने सुना कि कश्मीर में फिर से ब्राह्मणों का राज कायम होगा मैंने अपनी आँखें बंद कर ली और भाई Ajit Kushwaha की आँखों चमक आ गयी। धन्यवाद Satyam इस पल का गवाह बनने के लिए।

पंकज प्रसून गर्व है प्रधानमंत्री Narendra Modi जी और गृहमंत्री Amit Shah जी पर। आज आपने वो करके दिखा दिया जो यकीनन पहले की सरकारों के लिए नामुमकिन था। हर दर्द की दवा मुमकिन है ये आपने साबित कर दिया। लोकतंत्र की ताकत के दम पर ही आज मोदी सरकार ने इतना बड़ा फैसला लिया है। जो लोग कश्मीर में लोकतंत्र की हत्या जैसी घिसी पिटी बातें कर रहें हैं उनको ये समझ लेना चाहिए कि इस तरह के ही फैसले लेने के लिए देश की जनता ने इस सरकार को चुना है। आज दिखा है 56 ईंच का सीना। #Article370 की विदाई समस्त देशवासियों के लिए खुशखबरी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *