अभी-अभी : CM नीतीश को चिराग पासवान का झटका, JDU के पूर्व एमएलसी LJP में होंगे शामिल

चिराग का नीतीश पर जवाबी हमला, JDU के पूर्व एमएलसी LJP में होंगे शामिल : जनता दल यूनाइटेड ने लोक जनशक्ति पार्टी के कुनबे में सेंधमारी क्या की चिराग पासवान भी नीतीश कुमार को जवाब देने के लिए खुद सामने आ गए। एक तरफ एलजेपी के नेता आज जेडीयू का दामन थामने वाले हैं।

पूर्व एमएलसी बिनोद कुमार सिंह जेडीयू की सदस्यता लेने वाले हैं, वहीं दूसरी तरफ से चिराग पासवान ने जवाबी हमला करते हुए जेडीयू के पूर्व एमएलसी को लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल कराने का फैसला कर लिया है।

जनता दल यूनाइटेड से विधान पार्षद रह चुके मुन्ना कुमार सिंह आज लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल होंगे। चिराग पासवान के श्रीकृष्णापुरी आवास पर शाम 4 बजे मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा गया है। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के साथ साथ बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे के अलावे एलजीपी नेता शाहनवाज अहमद कैफी संजय पासवान संजय सिंह भी मौजूद रहेंगे। पूर्व एमएलसी मुन्ना कुमार सिंह औरंगाबाद और गया के इलाके में सक्रिय रहे है यह बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं लोक जनशक्ति पार्टी के नेता मुन्ना कुमार सिंह के एलजेपी में शामिल होने को एक बड़ी सफलता मान रहे हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *