दिल्ली चुनाव : 5 करोड़ में बिका JDU का टिकट, संजय झा पर लगा आरोप

देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी चरम पर है. चुनावी सर्वे को ध्यान में रखते हुए सभी दल बेहतर चुनाव परिणाम की संभावना की तलाश में जुटे हैं. कांग्रेस ने राजद को साथ लाने की कोशिश की है तो वहीं दिल्ली के चुनाव में बीजेपी ने पहली बार जदयू से हाथ मिलाया है. गठबंधन के आधार पर भारतीय जनता पार्टी ने जनता दल यूनाइटेड के लिए दो सीटें छोड़ी हैं. इन दो सीटों में संगम बिहार और बुराड़ी विधानसभा की सीटें शामिल है.

लेकिन इन सब के बीच संगम बिहार की सीट जदयू को दिए जाने पर संगम बिहार के बीजेपी के कार्यकर्ताओं समर्थकों में काफी रोष है. संगम बिहार सीट से बीजेपी के तरफ से टिकट की दावेदारी पेश कर रहे शरत झा के समर्थक विकास कुमार झा ने फेसबुक पर खुलेआम लिखा है कि इस सीट को बेचा गया है. विकास कुमार झा ने लिखा है कि संजय झा के नाम के आगे मिथिला पुत्र लगाना ढकोसला है.

मिथिला का परचम दिल्ली में बुलन्द करने वाले शरत झा का टिकट काटने वाले और इस तरह का सोच रखने वाले कभी मिथिला पुत्र हो ही नही सकते है. 5 करोड़ लेकर संजय झा ने संगम विहार का टिकट बेच दिया. दुःखद ऐसे लोगो को लोग मिथिला पुत्र कहते है. हालांकि संगम बिहार सीट से बीजेपी से टिकट की उम्मीद लगा रहे बीजेपी नेता शरत झा टिकट नहीं मिलने पर अब तक चुप्पी साधे हुए हैं. शरत झा लगातार संगम बिहार क्षेत्र में खुद को बीजेपी के संभावित उम्मीदवार के तौर पर पेश कर रहे थे.

बता दें कि गठबंधन में जदयू को मिली सीट बुराड़ी से शैलेंद्र कुमार को चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं संगम विहार से पूर्व विधायक डॉ. एससीएल गुप्ता मैदान में हैं. डॉ एससीएल गुप्ता अब तक भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ते रहे हैं, लेकिन इस बार वह जदयू में शामिल हो गए हैं.
-BJ VIKASH

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *