अभी-अभी : पटना सहित पूरे बिहार में झमाझम बारिश शुरू, मौसम विभाग ने आंधी तूफान पर जारी किया अलर्ट

PATNA : पटना सहित पूरे बिहार में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। आसमान में बादल उमड़ने लगे हैं। मेघ गर्जना करने लगी है। पटना का मौसम अचानक बदलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। जानकारों की माने तो जहां इस बारिश से चमकी बुखार का प्रकोप कम होगा। वहीं किसानों को धन रोपनी में भी मदद मिलेगी।

बताते चले कि बिहार में सुबह-सुबह मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। यह अलर्ट बिहार के 6 जिलों के लिए मौसम विभाग की तरफ से जारी किया गया है। अलर्ट में बताया गया है कि बिहार के इन जिलों में तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग में जो अलर्ट जारी किया है वह अगले 3 घंटे के लिए है। जिसमें कहा गया है कि गरज के साथ बारिश की संभावना है। जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया उनमें पूर्वी चंपारण, शिवहर और सिवान के साथ साथ मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और गोपालगंज भी शामिल है।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS
मानसून ने समूचे बिहार में दस्तक दे दी है। प्रदेश के कई इलाकों में काफी तेज बारिश हुई जिससे लोगों को कई दिनों की तपिश से राहत मिली। पटना मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में दस्तक देने वाला मॉनसून अब पूरे बिहार में सक्रिय हो गया है। पिछले कई दिनों से लगभग बिहार के हर हिस्से में प्रचंड गर्मी का प्रकोप था। जिससे इंसानों से लेकर मवेशी तक परेशान थे। ताल तलाब लगभग सूख गए थे और भूजल का स्तर भी काफी नीचे चला गया था। बारिश से सामान्य अधिकतम तापमान में राहत तो मिली ही, पानी का स्तर भी बढ़ गया है। प्रदेश की राजधानी पटना में जून शुरू से ही गर्मी की मार बढ़ गई थी लेकिन बारिश ने यहां का मौसम खुशनुमा बना दिया।

इधर बिहार में मानसून की दस्तक तो हो गई लेकिन उम्मीद के हिसाब से बारिश नहीं हो सकी है। पटना में भी पहले बारिश हुई और अब एक बार फिर से पारा चढ़ा हुआ है। शनिवार को भी भारी उमस देखने को मिली। गरमी लगातार जारी है। लोग परेशान और बेहाल हैं।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *