झारखंड सरकार ने प्रवासी मजदूरों को चार्टर प्लेन से लाने के लिए केंद्र से मांगी NOC, सीएम हो तो ऐसा

लॉकडाउन देश में फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए पहला स्पेशल श्रमिक ट्रेन चलाने का श्रेय झारखंड हेमंत सरकार के नाम रहा है। झारखंड सरकार ने ही सर्व प्रथम केंद्र सरकार से ट्रेन चलाने की मांग की थी अब उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रवासी मजदूरों के सहायतार्थ चार्टर्ड प्लेन सेवा की भी शुरुआत झारखंड हेमंत सरकार करना चाहती है इसके लिए गृह मंत्रालय से झारखंड सरकार की ओर से अनुमति प्रदान करने की एनओसी की मांग कर दी गई है ।

हेमन्त सोरेन ने कहा, ‘ना सिर्फ़ ट्रेनों से बल्कि हम अपने श्रमिक साथियों को चार्टर प्लेन से भी राज्य वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं जिसके लिए हमने केंद्र से 3 दिन पहले ही NOC माँगी है। ‘

इससे पूर्व एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया रेल मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा रेल मंत्री पीयूष गोयल जी को उनके अपने अधिकारियों के द्वारा गलत फीडबैक की जानकारी दी गई होगी हमने कल से पूर्व ही कुल 110 ट्रेनों की एनओसी राज्य सरकार की ओर से रेल मंत्रालय को जारी कर दिया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *