बड़ा आसान है स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना, ये रहा आवेदन का पूरा प्रोसेस

Smart Driving License: वाहन चालकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना बेहद जरूरी है। यह एक जरूरी दस्तावेज है। इससे ही नागरिक सड़क पर गाड़ी चलाने के लिए कानूनी रूप से मान्य होते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का काम आरटीओ का होता है। समय के साथ अब लाइसेंस भी स्मार्ट हो गए हैं। इसमें माइक्रो चिप लगी होती है। इस चिप को स्कैन करते ही व्यक्ति की सारी जानकारी सामने आ जाती है। स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस में शख्स का बायोमेट्रिक डेटा डाला जाता है। जिसमें फिंगर प्रिंट और ब्लड ग्रुप जैसी जानकारियां होती हैं। अगर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को स्मार्ट लाइसेंस में बदलना चाहते हैं, तो आज हम आपकी मदद करने जा रहे हैं। कुछ आसान स्टेप बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।

ये रहा पूरा प्रोसेस

स्टेप 1 – सबसे पहले स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 2- यहां ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर स्मार्ट कार्ड विकल्प दिखाई देगा। यहां क्लिक कर स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन डाउनलोड करें।

स्टेप 3- फॉर्म को भरें और जरूरी दस्तावेज लगाकर आरटीओ ऑफिस में जाकर जमा करें।

स्टेप 4- इसके बाद 200 रुपए शुल्क देना होगा।

स्टेप 5- ड्राइविंग टेस्ट पास करने के बाद बायोमेट्रिक देना होगा।

स्टेप 6- एक महीने के अंदर आपके घर पर स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस आ जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *