अभी-अभी : कंगना रनौत को शिवसेना नेता संजय राउत ने दी धमकी, कहा-मुंबई नहीं लौटना

PATNA : फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है. अभिनेत्री कंगना रनौत इस मामले में काफी मुखर हैं. अब कंगना और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. मुंबई पुलिस को लेकर दिए बयान के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर उन्हें मुंबई में डर लगता है तो वापस नहीं आना चाहिए. जिसपर अब कंगना की ओर से जवाब आया है. कंगना रनौत की ओर से ट्वीट कर लिखा गया कि शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस ना आऊं. पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरह क्यों लग रहा है? आपको बता दें कि कंगना रनौत की ओर से बीते दिनों मुंबई पुलिस के कमिश्नर और मुंबई पुलिस के कामकाज पर सवाल खड़े किए गए थे. साथ ही आरोप लगाया गया था कि CP मुंबई पुलिस ने कुछ ऐसे ट्वीट को लाइक किया है, जिनमें कंगना के बारे में गलत बयान दिए गए हैं. इसपर कंगना की मुंबई पुलिस के साथ ट्विटर पर बहस भी हुई.

बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नया ट्विस्ट आ गय़ा है..सीबीआई सुशांत की मौत और दिशा सालियान की मौत के कनेक्शन की तफ्तीश करेगी. ये जांच होगी कि क्या दिशा सालियान की मौत का सुशांत केस से कोई लेना-देना तो नहीं. इसके लिए दिशा की कंपनी के कर्मचारी बंटी सजदेह से सीबीआई के अधिकारी पूछताछ करेंगे. आज लगातार तीसरे दिन भी सीबीआई रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से सीबीआई की पूछताछ हो रही है. हालांकि आज रिया की मां से सवाल नहीं होंगे. रिया के पिता के साथ शोविक पर भी जांच एजेंसियां फंदा कस कर रही हैं. आज ईडी शोविक चक्रवर्ती से सवाल करेगी. रिया के साथ चैट में नाम आने से घिरे बिलियर्ड्स खिलाड़ी रिषभ ठक्कर से भी पूछताछ हो रही है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *