गुं’डई पर उतरे कन्हैया कुमार, युवक ने लगाया मा’रपीट करने का आरोप

CPI नेता कन्‍हैया कुमार पर सुपौल में युवक से मा/रपीट का आरोप, थाने पहुंचा पी/ड़ित

सुपौल. सीपीआई (CPI) नेता और जेएनयू (JNU) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बिहार (Bihar) के सुपौल (Supaul) में एक युवक ने कन्‍हैया कुमार पर मा/रपीट का आरोप लगाया है. इससे पहले, बुधवार को सुपौल में जनसभा को संबोधित करने के बाद सहरसा जा रहे कन्हैया कुमार के काफिले पर यहां के मल्लिक चौक के पास कुछ लोगों ने प/त्थरों से ह/मला किया. इस ह/मले में काफिले की एक गाड़ी के ड्राइवर का सिर फ/ट गया, जबकि कन्हैया कुमार मामूली रूप से घा/यल हो गए.

इस घटना के बाद कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर कहा, इस ह/मले में हमारे एक ड्राइवर साथी को गं/भीर चो/ट आई है और कई वाहन क्ष\तिग्रस्त हुए हैं. बाकी हम सभी साथी सुरक्षित हैं. कल (गुरुवार) सहरसा और मधेपुरा में सभाओं का आयोजन होगा. ‘हम भारत के लोग’ इनके ईं/ट-प/त्थरों का जवाब ‘आजाद देश में आजादी’ के बुलंद नारों से देंगे.

आरोपों के मुताबिक, कन्हैया कुमार ने मल्लिक चौक की घटना के बाद कोसी प्रोजेक्ट के पास खड़े एक दुकानदार के साथ मा/रपीट की. उन पर आरोप है कि उन्होंने यहां एक शख्स की जमकर पि/टाई कर दी. पीड़ित युवक ने कन्हैया पर मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने सदर थाने पहुंचकर कन्हैया कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी झंझारपुर में कन्‍हैया के काफिले को काला झंडा दिखाया गया था. झंझारपुर के बाद कन्‍हैया कुमार सुपौल पहुंचे थे. दरअसल कन्हैया कुमार संशोधित नागरिकता कानून (CAA), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के विरोध में राज्यव्यापी यात्रा पर हैं. इसके तहत एक फरवरी को वो सारण जिले के दौरे पर थे तो यहां भी उनके काफिले पर ह/मला हुआ था. प/थराव में उनके काफिले की दो गाड़ियां क्ष/तिग्रस्त हुईं थी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *