15 मार्च से शुरू हो रहा खरमास, शादी-विवाह के आयोजन पर लग जाएगी रोक, जुलाई से फिर बजेगी शहनाई

खरमास दो दिन बाद थम जाएगी शहनाइयों की गूंज :

शादी की शहनाइयों पर इस सप्ताह विराम लग जाएगा। शादी विवाह का शुभ लग्न इस महीने 12 मार्च तक ही है। इस वर्ष 15 जनवरी से 12 मार्च तक शादी विवाह के कुल 39 लग्न-मुहूर्त पड़े। 12 मार्च की रात चन्द्रमा मेष राशि पर चला जाएगा।

13 मार्च को भद्रा रात्रि हो रही है और मूल की समाप्ति भी हो रही है। 14 मार्च से मीन की संक्रांति लगने से खरमास शुरू हो रहा है। ज्योतिषाचार्य पीके युग कहते हैं कि खरमास में शादी-विवाह सहित अन्य शुभ कार्य वर्जित होता है।

गुरु-शुक्र को देख तय होता है लग्न पं. प्रेम सागर पांडेय कहते हैं कि 15 मार्च से 16 अप्रैल के बीच मीन राशि की संक्रांति होने के कारण खरमास रहेगा और शादी-विवाह इस दौरान नहीं हो सकेगा। अप्रैल में 18 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच पांच शुभ लग्न मुहूर्त का योग है। इस दौरान 18, 19, 20, 21 और 22 अप्रैल को शादी-विवाह होंगे। इसके बाद 23 अप्रैल से 30 जून 2024 के बीच शुक्र ग्रह अस्त होने के कारण विवाह कार्य नहीं होगा। शादियों के लग्न मुहूर्त देखते समय गुरु और शुक्र ग्रह की अच्छी स्थिति को सबसे पहले देखा जाता है। इनमें से ग्रह अस्त होने या खराब स्थिति में होने पर विवाह का मुहूर्त नहीं बनता है।

जुलाई में शुक्र ग्रह के उदय के बाद लग्न शुरू होगा

जुलाई में शुक्र ग्रह के उदय के बाद फिर से विवाहादि कार्य शुरू होंगे। ज्योतिषशात्रियों के अनुसार जुलाई महीने में आठ दिन विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। इसके बाद अगस्त-सितंबर में कोई मुहूर्त नहीं बन रहा है। अक्टूबर में छह दिन और नवंबर में 9 दिन विवाह का शुभ मुहूर्त बना है। लग्न के दौरान सभी व्यवसाय गतिशील रहते हैं। लग्न थमने के कारण व्यापार में थोड़ी गिरावट दर्ज की जाती है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *