बिहार में खेसारी लाल यादव के गाने पर हुआ ब’वाल, चले ला’ठी-डं’डे, पुलिस टीम पर भी ह’मला

गोपालगंज. खेसारी लाल यादव का गाना बनाने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया जिसमें एक सब इंस्पेक्टर और तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. घटना बरौली थाना क्षेत्र के सुरवल गांव की है. घटना के बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल पर कैंप किया है. घटनास्थल से भारी मात्रा में लाठी-डंडा और रॉड पुलिस ने बरामद किया है.

बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के सुरवल गांव में गुरुवार की रात कुछ बच्चे खेसारी लाल यादव का गाना बजा रहे थे, जिसको लेकर विवाद शुरू हुआ. बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. एक पक्ष से भोला बीन और दूसरे पक्ष से राघो यादव, संजीव यादव और सत्यनारायण यादव जख्मी हो गये. घटना की सूचना पाकर रात में बरौली थाने की पुलिस टीम सुरवल गांव में पहुंची. जहां उग्र ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया.

ग्रामीणों के हमले में पुलिस सब इंस्पेक्टर विनीत विनायक, सिपाही सुनील कुमार, अतिश कुमार, मनीष कुमार जख्मी हो गये, जिनका इलाज बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. वहीं, घटना की सूचना पाकर शुक्रवार की दोपहर में जांच के लिए पहुंचे सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने पुलिस टीम पर हमला की बात से इंकार किया.

एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस के साथ बकझक हुई थी. गांव में ऐहतियात तौर पर पुलिस की चौकसी बढ़ाते हुए शांति-समिति की बैठक की जा रही है. एसडीपीओ ने कहा कि रास्ता को लेकर भी दो पक्षों के बीच पहले से विवाद चला आ रहा था. फिलहाल इस मामले में किसी भी पक्ष से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *