किऊल में बने नए रेल पुल पर पहली बार दौड़ी मालगाड़ी, 3 माह में बनेगा एफओबी

किऊल में बने नए रेल पुल पर पहली बार दौड़ी मालगाड़ी, 3 माह में बनेगा एफओबी
नवनिर्मित किऊल पुल पर बुधवार को पहली बार गिट्‌टी से लदी मालगाड़ी नए ट्रैक पर आई। नए पुल पर मालगाड़ी के प्रवेश करते ही देखने वालों की भीड़ लग गई। वहां मौजूद लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे।

पुल पर मालगाड़ी को दौड़ते देख लोग रोमांचित भी हो रहे थे। लखीसराय की दिशा से मालगाड़ी ट्रैक पर गिट्‌टी बिछाते हुए पुल पर दौड़ी। फरवरी के अंतिम सप्ताह मंे संभावित आरआरआई को लेकर लखीसराय में भी तेजी से काम चल रहा है। अभी किऊल में बिछाए गए नए ट्रैक को मेनलाइन से नहीं जोड़ा गया है।

इसी वजह से मालगाड़ी लखीसराय से रेलवे पुल पर दौड़ाई गई। लखीसराय में बिछाए गए दो नए ट्रैक को अन्य लाइनों से जोड़ दिया गया है। प्रस्तावित दो फुट ओवर ब्रिज में से एक का तेजी से निर्माण किया जा रहा है। उम्मीद है कि अगले तीन महीने में एफओबी बन कर तैयार कर लिया जाएगा। दूसरा ओवर ब्रिज पूरब एवं पश्चिम दिशा की ओर बाहरी निकासी के लिए भी प्रस्तावित है। वहीं प्रस्तावित अशोक धाम हॉल्ट निर्माण पर भी काम शुरू कर दिया गया है। फिलहाल मिट्टी भराई की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *