कोईलवर सिक्स लेन पुल आज से चालू, आरा से पटना आने में अब नहीं होगी परेशानी

पटना, भोजपुर व सारण जिले की करीब दो करोड़ की आबादी को महाजाम से राहत की आस है। गुरुवार को कोईलवर में सोन पर बने पुल का तीन लेन चालू हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्‌घाटन करेंगे। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे।पटना से बिहटा वाया काेईलवर के रास्ते छपरा व आरा के बीच करीब दो करोड़ आबादी को महाजाम से राहत मिलने वाली है। गुरुवार को पटना जिले के परेव और भोजपुर के कोईलवर के बीच सोन नदी पर नवनिर्मित सिक्स लेन पुल चालू होने वाला है।

266 करोड़ की लागत से बने इस सिक्स लेन पुल के चालू होने से काफी समय से महाजाम झेल रहे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बहुप्रतिक्षित पुल केे फिलहाल एक लेन का गुरुवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद‌्घाटन करेंगे।

कोईलवर में होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे। पिछले दिनों कोईलवर, परेव, बिहटा और छपरा रूट में जाम की खबर को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से छापी थी। खबर छपने के बाद छपरा की 13 किमी का सड़क का 21 करोड़ की लागत से मरम्मत व चौड़ीकरण का काम शुरू हुआ।

इधर एक पखवारे से पटना में गांधी सेतु के एक लेन पर परिचालन पर लगी रोक के बाद इन तीनों जिलों में जाम की समस्या विकट हो गई थी। आनन-फानन में इस पुल पर अधिकारियों ने ट्रायल रन की इजाजत दी। लेकिन, उद‌्घाटन से पहले बचे हुए फिनिशिंग कार्यों को पूरा करने के लिए पुल को 5 से 9 दिसंबर तक वन वे कर दिया गया था। इसी वजह से परेव व कोईलवर बाजार में जाम लग रहा था और असर बिहटा चौराहा तक दिखने लगा था।

सिक्स लेन पुल से जुड़ी खास बातें

10 दिसंबर से आरा से पटना की ओर सिक्स लेन पुल और पटना या बिहटा की ओर से आने वाले वाहन पुराने कोईलवर पुल से आरा तरफ जाएंगे।
सड़क जाम की समस्या के मद्देनजर 10 दिसंबर से उद‌्घाटन के बाद सिक्स लेन पुल से आरा की ओर से भारी वाहनों के परिचालन की अनुमति मिल जाएगी। जबकि पटना की ओर से आरा जाने वाले वाहनों को पुराने कोईलवर पुल से होकर जाना होगा। इसके लिए दोनों पुल के पहले पटना जिला के क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। साथ ही भोजपुर पुलिस ने भी नए रोडमैप बनाकर भारी वाहनों के परिचालन की तैयारी की है। जबकि छपरा में कई मोड़ जहां ओवरटेक के कारण जाम की संभावना बनती है, वहां पुलिस बल की तैनाती हुई है।

सोन पर सिक्स लेन से परिचालन की शुरुआत होने के साथ डोरीगंज से छपरा के बीच करीब 13 किलोमीटर सड़क जर्जर होकर जानलेवा गड्‌ढों में तब्दील हो चुकी है। इसके प्रभाव से वाहनों का दबाव बढ़ा और नतीजा जाम की समस्या आम हो गई। फिलहाल सड़क जाम का दायरा बढ़कर पूरे भोजपुर एवं पटना जिले को अपनी जद में लिए हुए है। अभी जाम से मुक्ति ही लोगों की सबसे बड़ी समस्या है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *