नीतीश की वर्चुअल रैली से पहले तेजस्वी ने पूछे सवाल, बताए 15 साल में कितनों को रोजगार दिया

[ad_1]

PATNA : तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली को लेकर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम को लोगों को यह बताया चाहिए की आखिर बिहार के लोगों को रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है. यहां पर उद्योग धंधे क्यों नहीं लगे. यह बिहार की जनता जानना चाहती है. तेजस्वी ने कहा कि आज नीतीश कुमार जब वर्चुअल रैली कर रहे हैं तो मैं कहना चाहूंगा कि बिहार युवाओं का प्रदेश है. हम उनसे वास्तविक बातें करना चाहेंगे. नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि 15 सालों में उन्होंने कितने लोगों को रोज़गार दिया और कोरोना और बाढ़ में वो गायब क्यों रहे.

तेजस्वी ने कहा कि बिहार के युवाओं को नीतीश कुमार की रूढ़िवादी, बासी, उबाऊ और 15 वर्षों की घिसी पिटी नकारात्मक बातें नहीं चाहिए. बिहार के युवा इतिहास के बासी पन्ने नहीं बल्कि सुनहरा वर्तमान और भविष्य चाहते है. इससे पहले भी तेजस्वी नीतीश कुमार से पूछ चुके हैं कि आखिर वह बिहार के बेरोजगारी पर जवाब क्यों नहीं देते हैं. इस मुद्दे पर वह चुक क्यों रहते हैं.

[ad_2]

Source link

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *