JDU कार्यालय में हंगामा, ललन सिंह के सामने लगा बाहुबली अनंत सिंह जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल

PATNA : जदयू कार्यालय में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के स्वागत में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौराना अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के अनुसार जब ललन सिंह के स्वागत में फूल माला पहनाया जा रहा था तभी पीछे से किसी ने अनंत सिंह जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। फिर क्या था। एक सेकेंड में अनंत सिंह आग बबूला हो बैठे।

गाड़ियों का बहुत लंबा काफिला, साथ में हाथी-घोड़ा-ऊंट भी, खूब जयकारा, फूलमाला पहनाने की खासी आपाधापी, गुलाब के पंखुड़ियों की बारिश, अबीर-गुलाल, सिंघा-शंख की समवेत आवाजें, ढोल-नगाड़े की थाप पर झूमते लोग…, संगठन के रूप में जदयू अरसे बाद पूरी रौ में था। मौका, शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के स्वागत का था। अध्यक्ष बनने के बाद वे पहली बार यहां आए थे। फूल मालाओं से लदी खुली गाड़ी में ललन, सबका अभिवादन स्वीकार करते रहे। उत्साहित कार्यकर्ता-समर्थक, काफिले को जहां-तहां रोक लेते थे। काफिले को करीब 6 किलोमीटर की दूरी तय करने में तीन घंटे लगे। यह पटना हवाई अड्डा से लेकर जदयू कार्यालय तक की दूरी थी। ललन सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान व हिस्सेदारी मिलेगी। विरोधी में कोई दम नहीं है।

पार्टी कार्यालय के सभागार के मंच को खाली कराने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। भीड़ का उत्साह, अफरातफरी की हद तक पहुंचा हुआ था। ललन सिंह ने शांति व मंच से भीड़ को हटाने के लिए थोड़ी नाराजगी भी जताई। अनुशासन का हवाला दिया। बाद में सबके प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा- हम सभी का कर्तव्य है कि हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले 16 वर्षों में जितने काम हुए हैं, उसे एक-एक घर तक पहुंचाएं। कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर मुझे भरोसा है कि नीतीश कुमार ने संगठन को मजबूत करने की जो जिम्मेदारी मुझे दी है, वह शत-प्रतिशत पूरी होगी। अध्यक्ष का काम है कार्यकर्ताओं का उत्साह और उनका मनोबल बढ़ाना।

अध्यक्ष के तौर पर मैं विश्वास दिलाता हूं कि एक-एक कार्यकर्ता के मान-सम्मान की रक्षा होगी और सम्मान देने के साथ उन्हें उचित हिस्सेदारी भी मिलेगी। जदयू के हर कार्यकर्ता को यह संकल्प लेना होगा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले 16 वर्षों में जितने कार्य हुए हैं उसे एक-एक घर में पहुंचाएंगे। जब भी मैं पटना में रहूंगा, 12 बजे दिन से शाम तक एक-एक कार्यकर्ता से पार्टी कार्यालय में मिलूंगा। संगठन को आगे बढ़ाने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *