लालू बोले- मुसलमानों को मिले आरक्षण, PM ने किया विरोध, कहा- असलियत सामने आ गयी है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद की ‘मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए’ वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, एक चारा घोटाले का आरोपी, जो जमानत पर बाहर है, मुसलमानों के लिए आरक्षण की वकालत कर कर रहा है।

मोदी ने कहा, इस नेता ने मुसलमानों को आरक्षण का समर्थन कर इंडी गठबंधन के इरादे जता दिए हैं। मोदी ने मध्यप्रदेश के धार में भाजपा की चुनावी सभा में विपक्षी गठबंधन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि यदि मुसलमानों को ही आरक्षण देना था, तो कांग्रेस ने 1947 में देश का बंटवारा क्यों किया? भारत मां की भुजाएं क्यों काट दी गयीं। यदि यही सब कुछ करना था तो उसी समय इस देश की मूल संस्कृति को क्यों नहीं बदल दिया गया। मोदी ने कहा कि लेकिन जब तक वे हैं, इस देश की मूल संस्कृति को नहीं बदलने दिया जाएगा।

आरक्षण का आधार धर्म नहीं सामाजिक पिछड़ापन लालू :

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मुस्लिम आरक्षण का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को तो आरक्षण मिलना ही चाहिए। वे मंगलवार को विधानपरिषद में शपथग्रहण समारोह के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने भाजपा के अबकी 400 पार के नारे पर सवाल उठाया और कहा कि अबकी बार 400 नहीं, वे ही पार हो जाएंगे। उन्होंने बिहार के बदलने का भी दावा किया।

लालू ने कहा कि नरेन्द्र मोदी तो आरक्षण और संविधान को ही खत्म करना चाहते हैं। हम तो शुरू से आरक्षण के पक्षधर रहे हैं। मुसलमानों को भी आरक्षण मिलना चाहिए। पीएम द्वारा इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर धर्म के आधार पर आरक्षण देने से जुड़े सवाल पर कहा कि आरक्षण का आधार धर्म नहीं बल्कि सामाजिक पिछड़ापन होता है। पीएम को इतनी सी भी समझ नहीं है। 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *