UPSC रिजल्ट से पहले मां की हुई मौत, बेटा NIT करने के बाद IAS बना अफसर, गरीबी में गुजरा है बचपन

यूपीएससी सीएसई 2023 में अनिमेष प्रधान ने हासिल की दूसरी रैंक, एनआईटी राउरकेला से किया है बीटेक :

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से सिविल सर्विस एग्जामिनेशन 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष भी कई लोगों ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर न ही केवल इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है बल्कि टॉपर्स की लिस्ट में जगह भी बनाई है। इसी में से एक ओडिशा के अनिमेष प्रधान हैं जिन्होंने इस एग्जाम में देशभर में ऑल इंडिया रैंक-2 हासिल करके अपने व अपने परिवार का नाम रोशन किया है।

अनिमेष प्रधान ओडिशा के अंगुल के निवासी हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल से पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने एनआईटी राउरकेला से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है। बीटेक करने के बाद वर्तमान समय में वे इंडियन ऑयल कंपनी में इन्फॉर्मेशन सिस्टम ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। अनिमेष को अन्य चीजों में पार्लियामेंट्री डिबेट, मीडिया एडवोकेसी समेत विभिन्न मुद्दों में भी रुचि रहती है।

महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करके IAS बनने जा रहे अनिमेष प्रधान ने छोटी सी उम्र में बहुत कुछ देख लिया है. उनके पिता प्रभाकर प्रधान, अंगुल जिले के तालचेर के कोलियरी शहर के एक कॉलेज में प्रिंसिपल थे. 7 साल पहले यानी साल 2017 में उनका निधन हो गया था. पिता के जाने का गम कम नहीं था, फिर हौसला नहीं खोया. मां को संभाला और अपनी पढ़ाई जारी रखी. अनिमेष शुरू से ही पढ़ाई में अच्छे रहे हैं, उन्होंने 12वीं क्लास में 98.08% अंक हासिल किए थे.

12वीं में अच्छे नंबर हासिल करने के बाद अनिमेष का एडमिशन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) राउरकेला में हो गया. यहां से उन्होंने कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई की. इसी दौरान उन्होंने सिविल सर्विसेज में जाने का मन बनाया.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *