भोले के रंग में रंगा लालू परिवार, सावन की अंतिम सोमवारी पर राबड़ी-तेजप्रताप ने की पूजा

सावन की अंतिम सोमवारी की पूर्व संध्या पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास में भगवान शंकर की विशेष पूजा-अर्चना की गई। पर्व-त्योहारों के मौके पर लालू परिवार में आस्था के संचार की पुरानी परंपरा है। राबड़ी देवी खुद छठ, दुर्गापूजा, कृष्ण जन्माष्टमी और महाशिवरात्रि को विशेष तौर पर मनाती हैं।

इतना ही नहीं, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे विधायक तेज प्रताप यादव तो सावन में खुद भगवान शंकर की वेशभूषा ही अपना लेते हैं। इस सावन में भी वे पूरी टीम के साथ देवघर की यात्रा भी कर आए हैं। सावन की अंतिम सोमवारी की पूर्व संध्या पर रविवार को राबड़ी ने अपने आवास में भगवान शंकर की पूजा-उपासना की।

परिसर में बने मंदिर में उन्होंने बेल पत्र और जल चढ़ाया। देश-प्रदेश और परिवार की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में सावन महीना और खासकर अंतिम सोमवारी का बड़ा महत्व है। शिवालयों में लोग भक्ति भाव से जाते हैं। शिव की पूजा-अर्चना करते हैं। आस्था के साथ शिव की प्रतिमा पर जल चढ़ाते हैं।

आवास से आधिकारिक तौर पर बताया गया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पूजा-अर्चना की। हालांकि तेजस्वी अभी दिल्ली में हैं, लेकिन पूजा के बाद फोन करके मां राबड़ी देवी से भी बात की। राज्यसभा सांसद मीसा भारती और तेज प्रताप ने भी राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *