जेल से बाहर निकलेंगे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, मंत्री का ऐलान जल्द मिलेगा उनको पैरोल

राजद समर्थकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बताया जा रहा है कि देश भर में कोरोना संकट को देखते हुए राजद सुप्रीमों को पैरोल पर जेल से रिहा किया जा सकता है। हिंदुस्तान अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार झारखंड के कृषि मंत्री बादल ने कहा है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की उम्र 70 वर्ष से अधिक है और वे रिम्स में भर्ती हैं। ऐसे में उन्हें कोरोना के संक्रमण का खतरा अधिक है। इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्हें पैरोल पर छोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देश में यह कहा गया है कि जो कैदी 70 वर्ष से अधिक हैं उन्हें बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पैरोल पर छोड़ा जाए। जेलों में बंद ऐसे कैदियों को कई राज्यों ने पैरोल पर छोड़ना शुरू भी कर दिया है। मंत्री बादल ने बताया कि वे रविवार को होने वाले राज्य कैबिनेट की बैठक में इस मामले को रखेंगे। इसको लेकर पहले ही मुख्यमंत्री से बात हो गई है।

मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि रविवार को होने वाली राज्य कैबिनेट की बैठक में वह इस मामले को रखेंगे उन्होंने कहा है कि इस मामले पर उनकी बात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हो चुकी है। बादल पत्रलेख कांग्रेस के नेता हैं और वह जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर हेमंत सरकार में कृषि मंत्री बने हैं। मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने जेल में बंद ऐसे कैदियों को पैरोल पर छोड़ने को कहा है जिनकी सेहत को खतरा हो सकता है। ऐसे में लालू यादव की स्थितियों को देखते हुए उन्हें भी पैरोल पर रिहा किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *