थाने के पास पलटा श’राब से भरा ट्रक, पुलिस के पहुंचने से पहले लू’ट ले गए लोग

Patna: सूबे में कहने को तो पूर्ण श’राबबंदी (Liquor Ban) है लेकिन इसकी हकीकत लोगों के सामने रोज आ ही जाती है. ताजा मा’मल बांका (Banka) का है जहां थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर लोग श’राब लू’टते रहे. दरअसल सड़क पर श’राब से भरा एक मिनी ट्रक दुर्घ’टनाग्रस्त हो गया इसके पहले की पुलिस पहुंचती लोग श’राब को लूटते रहे.

तो वहीं BR10GA 8505 नंबर की मिनी ट्रक से श’राब के सैकड़ों कार्टन की त’स्करी चावल के बोरे की आड़ में की जा रही थी. बांका थाना और SDPO आवास से कुछ दूरी पर तेज गति से अमरपुर की ओर जा रहा मिनी ट्रक प’लट गया जिसके बाद वहां लोगों की भी’ड़ जुट गयी. जिसको जितना हो सका उसने श’राब पर अपना हाथ साफ किया. जब तक पुलिस पहुंची ट्रक के ड्राइवर और खलासी फरार हो चुके था. भारी मात्रा में श’राब की बोतलें टूट जाने से श’राब ब’र्बाद भी हुई थी.

Image result for थाने के पास पलटा शराब से भरा ट्रक

मामले की जानकारी मिलने पर बांका थानाध्यक्ष के साथ कई पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी श’राब को इकट्ठा कर थाने ले जाने की कार्र’वाई में जुटे. इस बाबत थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने कहा कि वाहन का पता लगाया जा रहा है कि इसका मालिक कौन है और श’राब की खे’प कहां से कहां ले जाई जा रही थी. पुलिस के पहुंचने के पहले भारी मात्रा में लोग श’राब लू’ट कर निकल पड़े थे. चुकि बांका जिला झारखंड के तीन जिला देवघर, गोड्डा और दुमका जिला से लगता है इस कारण इलाके में श’राब त’स्कर कुछ ज्यादा ही सक्रिय रहते हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *