यूपी में 10 से 13 जुलाई तक लॉकडाउन लागू, कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सरकार ने की घोषणा

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों को बढ़ता देख योगी सरकार ने सूबे में फिर से लॉकडाउन लागू करने का एलान किया है। उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई से रात 10 बजे से लॉकडाउन लागू होगा। फिलहाल यह लॉकडाउन छोटा रखा गया है। यह लॉकडाउन 10 जुलाई रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक रहेगा।

लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं पर रोक नहीं है। यह पहले की तरह जारी रहेंगी। ट्रेन की भी सेवा जारी रहेगी लेकिन बस सेवाएं बंद रहेंगी। इसके अलावा माल ढुलाई और हवाई उड़ानों पर भी रोक नहीं है। सरकारी और निजी कार्यालय, गैर-जरूरी सामान, मॉल और रेस्तरां की दुकानें बंद रहेंगी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 31 हजार के पार हो चुका है। सूबे में कोरोना के चलते अब तक 845 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में फिलहाल 9 हजार 900 से ज्यादा एक्टिव केस हैं। वहीं, 20 हजार से ज्यादा लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *