सोनिया गांधी तय करेंगी बिहार में महागठबंधन का चेहरा

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) इस साल के अंत में होने जा रहे हैं. इसको लेकर सभी दल और गठबंधन अपनी तैयारियों को लेकर एक्टिव हैं. बिहार एनडीए (NDA) ने जहां अपनी तरफ से सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के चेहरे का ऐलान कर दिया है, वहीं महागठबंधन में अब भी इस पर सहमति नहीं बन पाई है. खास तौर पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, मुकेश सहनी के बाद कांग्रेस के बयान ने इसमें पेंच फंसा दिया है.

दरअसल कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि महागठबंधन के चेहरा का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी. कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ही महागठबंधन के चेहरे पर फैसला लेगा और जल्द ही सोनिया गांधी इसका निर्णय सुनाएंगी.

ऐसे में कांग्रेस की ओर से दिए गए इस बयान ने आरजेडी के लिए ऊहापोह की स्थिति पैदा कर दी है क्योंकि उसने पहले ही तेजस्वी यादव के नाम पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर रखा है. यही नहीं पार्टी ने तेजस्वी को अपना सीएफ फेस भी घोषित कर रखा है.

तो वहीं कांग्रेस के इस बयान के बाद आरजेडी ने जबाबी हमला करते हुए तेजस्वी को घोषित नेता बताया है. आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि तेजस्वी को नेता के रूप में एलान पहले ही हो चुका है. राहुल गांधी ने भी गांधी मैदान में तेजस्वी के नाम की घोषणा की थी. ऐसे में कांग्रेस के किसी और नेता के कहने का कोई मतलब नहीं. वहीं, तेजस्वी यादव ने खुद को नेता के चेहरे के सवाल से किनारा करते हुए कहा कि हम चेहरे की चिंता नही करते हैम काम की चिंता करते हैं.

आपको बता दें कि तेजस्वी को सीम पद का चेहरा बनाए जाने के खिलाफ महागठबंधन में शामिल जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश सहनी ने महागठबंधन में समन्वय समिति बनाने की मांग की थी. इन तीनों ने हाल में दिल्ली में शरद यादव के साथ मीटिंग की थी जिसमें राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी शामिल हुए थे.

बहरहाल अब कांग्रेस ने भी सोनिया गांधी द्वारा सीएम के चेहरे के ऐलान की बात कहकर मांझी, कुशवाहा और सहनी के सुर में सुर मिला दिया है. जाहिर है ये महागठबंधन की सियासत के लिए बेहद अहम होने जा रहा है क्योंकि आरजेडी भी बगैर कांग्रेस के चुनावी मैदान में जाने को तैयार नहीं दिखती है. ऐसे में अब सबकी निगाहें सोनिया गांधी के ऐलान पर टिकी हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *