अभी-अभी : महराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने दिया इस्तीफा, कहा- मेरे पास बहुमत नहीं है

अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताय जा रहा है की महराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फ्लोर टेस्ट से पहले अपने पद से इश्तिफा दे दिया है। बताय जा रहा है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के दिशा निर्देश पर यह फैसला लिया गया है।

महाराष्ट्र का सियासी नाटक महीने भर बाद भी थमा नहीं है। बुधवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट से करीब 27 घंटे पहले उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपा। उधर, फडणवीस ने दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। अटकलें हैं कि वे भी इस्तीफा दे सकते हैं। बीते शनिवार फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। राकांपा ने जयंत पाटिल को विधायक दल का नेता चुना है। शरद पवार ने स्पष्ट कर दिया है कि अजित पद से हटा दिए गए हैं और उन्हें व्हिप जारी करने का अधिकार नहीं है।

इससे पहले मंगलवार सुबह सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के मामले में फैसला सुनाया और बुधवार शाम 5 बजे तक विधायकों की शपथ और इसके बाद फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना की बैठक हुई, इसमें शाम 5 बजे गठबंधन का नेता चुने जाने का फैसला लिया गया। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- अजित दादा ने इस्तीफा दे दिया है। वे हमारे साथ हैं। उद्धव ठाकरे पांच साल के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे।

कांग्रेस ने बाला साहेब थोराट को प्रोटेम स्पीकर बनाने की मांग की है। कांग्रेस ने कहा कि वे विधानसभा में सबसे वरिष्ठ नेता हैं। थोराट 8 बार के विधायक हैं। थोराट को कांग्रेस विधायक दल का नेता भी चुना गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *