अभी-अभी : उद्धव ठाकरे चुने गए कांग्रेस-NCP-शिवसेना के नेता, शरद पवार ने लगाई मुहर

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के सियासी भूचाल को लेकर एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं की सोफिटेल होटल में चल रही बैठक के दौरान बड़ा फैसला लिया गया है. इस बैठक के दौरान एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Udhav Thackeray) को महाविकास अघाड़ी का नेता घोषित कर दिया. उन्होंने इस दौरान उद्धव ठाकरे को कहा कि ये मेरा आदेश है और आपको इसे मानना ही पड़ेगा. गौरतलब है कि गठबंधन की बात होने की शुरुआत से ही शरद पवार लगातार उद्धव का नाम महाविकास अघाड़ी के नेता के तौर पर आगे करते आए हैं.

शरद पवार ने इस दौरान कहा कि इस संबंध में एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना के विधायकों की शाम को बैठक भी की जाएगी. शाम 6 बजे होने वाली इस बैठक में तीनों पार्टियों के विधायकों को महाविकास अघाड़ी के नेता उद्धव को बनाए जाने के फैसले की भी घोषणा कर दी जाएगी.

शिवसेना के बीजेपी के साथ गठबंधन से अलग होने के बाद ही एनसीपी और कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे को मुख्‍यमंत्री बनाने की बात कही थी. अब शरद पवार ने औपचारिक तौर पर इसकी घोषणा भी कर दी है. बता दें कि विधानसभा में बहुमत साबित करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से ही महाराष्‍ट्र में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई थीं. बीजेपी अजित पवार की मदद से जरूरी विधायक जुटाने के दावे कर रही थी, वहीं एनसीपी-बीजेपी-शिवसेना गठजोड़ अपने-अपने विधायकों को एकजुट रखने की कोशिशों में जुट गई थी. इस बाबत सोमवार शाम को मुंबई के ग्रांड हयात होटल में गठबंधन की ओर से विधायकों को मीडिया के सामने भी पेश किया गया था. इसमें 162 विधायकों के शामिल होने का दावा किया गया था. हालांकि, उस वक्‍त बीजेपी ने इस तीनों दलों के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया था.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *