दरोगा भर्ती परीक्षा के नियमों में बड़ा बदलाव, 2446 पदों के लिए 5 लाख आवेदन

पटना : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) की ओर से दरोगा, सर्जेंट और जेल अधीक्षक के पदों पर निकाली गई भर्ती की परीक्षा के नियमों में बड़े बदलाव किए गए हैं। बीपीएसएससी ने इन पदों की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं के दौरान केंद्रों पर जैमर लगाने का फैसला लिया है। अभ्यर्थी अब किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा हॉल में अपने साथ नही रख पाएंगे। वहीं, परीक्षा निरीक्षक भी परीक्षा हॉल में मोबाइल या किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं ले जा सकेंगे। पिछली परीक्षा में आरा स्थित एक परीक्षा केंद्र से पेपर गायब होने और वायरल होने का मामला सामने आया था। इसी के साथ-साथ अभ्यर्थियों की लंबाई से संबंधित भी कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

2446 है रिक्त पदों की संख्या : बता दें कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने दरोगा, सर्जेंट और जेल अधीक्षक के 2446 रिक्त पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर है। वहीं, अब तक करीब 70 हजार अभ्यर्थियों ने तीनों पदों के लिए आवेदन कर रखा है। ऐसी संभावना है कि पांच लाख से अधिक आवेदन आ सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *