पटना में गैं’गवार, 6 घंटे तक होती रही सैकड़ों राउंड फा’यरिंग, अवैध बालू खनन को लेकर ब’वाल

राजधानी पटना में एक बार फिर से गैं’गवार की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि 6 घंटे तक दोनों पक्ष की ओर से जमकर सैकड़ों राउंड फा’यरिंग हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध बालू खनन को लेकर बार-बार यह ब’वाल मचाया जा रहा है। घटना पटना के मनेर बिहटा दियारा क्षेत्र का बताया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि 3 दिन से यहां पर गो’लीबा’री हो रही है। कुछ दिन पहले अर्थात 17 दिन पहले भी इसी तरह की गो’लीबा’री वाली घटना को अंजाम दिया गया था।

ग्रामीणों ने बताया कि जब हम लोगों ने गो’लीबा’री सुनी तो 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को जानकारी दी। दानापुर एसपी अभिनव धीमान, मनेर और बिहटा के थानेदार समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके पर आकर घटना का जायजा लिया। 8 घंटे तक पुलिस यहां पर कैंप करती रही। लेकिन जैसे ही पुलिस यहां से निकली वैसे ही अंधाधुंध फा’यरिंग फिर से शुरू हो गई।

File photo

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि पुलिस जब आए थे तब भी बालू मा’फिया के लोग हथियार के साथ टापू पर मौजूद थे। दिखावे के लिए पुलिस ने एस्टीमर से सर्च ऑपरेशन अभियान चलाया लेकिन एक भी अ’पराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया। जानकारों का मानना है कि अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अमनाबाद के स्कूल में पुलिस कैंप कर रही थी, उस पुलिस को यहां से क्यों हटाया। किसके आदेश पर हटाया गया। लोगों का कहना है कि दुर्गा पूजा से पहले भी 17 दिन पहले इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके बाद बाद से पुलिस वाले वहां पर कैंप कर रहे थे। पता नहीं आखिर क्या हुआ उन्हें यहां से हटा दिया गया।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *