मंगल पांडेय की ‘निर्लज्जता’, विधानसभा में कहा- 1 भी कोरोना मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं

बिहार में ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं’:MLC प्रेमचंद्र मिश्रा के सवाल पर विधान परिषद में स्वास्थ्य मंत्री बोले- किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत ऑक्सीजन और उपकरणों की कमी से नहीं हुई

कोरोना की दूसरी लहर ने बिहार में तबाही मचा दी थी। कई जगह ऑक्सीजन की कमी थी। इसके बावजूद मंगलवार को बिहार सरकार ने विधान परिषद में दावा किया कि बिहार में ऑक्सीजन की कमी से एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है।

कांग्रेस के MLC प्रेमचंद्र मिश्रा के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में किसी भी मरीज की मौत ऑक्सीजन और उपकरणों की कमी या रोग की गंभीरता पहचानने में त्रुटि से नहीं हुई है। राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में लिक्विड मेडिकल स्टोरेज टैंक की स्थापना की जा रही है। सभी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, सभी सदर अस्पताल, सभी संचालित अनुमंडलीय अस्पताल और कतिपय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मेडिकल गैस पाइपलाइन सहित प्रेशर ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है।

उन्होंने कहा कि बीएमएसआईसीएल के जरिए सभी जिला अस्पतालों का 10924 बी. टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर, 3696 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर और 6183 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं।

MLC मिश्रा ने सवाल पूछा था कि कोरोना की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में मरीजों की मौत ICU में इंफेक्शन की वजह से हुई है। अधिक मौतों की वजह ऑक्सीजन की कमी और रोग की गंभीरता पहचान कर तत्काल आईसीयू-वेंटिलेटर मुहैया कराने में विफलता भी रही। सरकार ने मौतों को छिपाने के लिए लाशों को गंगा में फेंका और बड़ी संख्या में लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई है। सरकार आंकड़े को छिपा रही है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *