अभी—अभी : तेजस्वी के डीएनए खराब है, मुकेश सहनी ने किया महागठबंधन छोड़ने का ऐलान

अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बखेरा शुरू हो गया है, मुकेश सहनी ने राजद पर धोखा देने और पीठ में खंजर भोकने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि जिसके डीएनए खराब हो वहीं ऐसा कर सकता है, कल तक हमें 25 सीट देने का आश्वासन दिया गया था और आज हमें सीट देने पर इंकार कर दिया गया.

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) की हलचल तेज है. सीट शेयरिंग को लेकर मचे घमासान के बीच खबर आ रही है कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है. बताया जा रहा है कि महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है. इस विधानसभा चुनाव में आरजेडी (RJD) 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, तो वहीं कांग्रेस के खाते में 70 सीटें होंगे. तो वहीं वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में गई है. मालूम हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू प्रत्याशी बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. उनके निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी.

सीट शेयरिंग की बात करें तो सीपीआई (CPI) के खाते में 6, सीपीआईएम (CPIM) को 4 और सीपीआईएमएल (माले) को 19 सीटें मिली हैं. बताया जा रहा है कि अगले दो तीन दिनों में VIP और जेएमएम की सीटों के बारे में RJD ऐलान कर सकती है. मालूम हो कि बिहार में कुल विधानसभा सीटों की संख्या 243 है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *