अभी-अभी : इंडिया गठबंधन में शामिल हुए मुकेश साहनी, तेजस्वी यादव ने VIP को दिया तीन लोक सभा सीट

अभी-अभी इस वक्त की एक बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है बताया जा रहा है कि मुकेश साहनी इंडिया गठबंधन में शामिल हो गए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि मुकेश सहनी इंडिया गठबंधन में शामिल हुए हैं उनका स्वागत है. बातचीत के बाद यात्रा किया गया है कि मुकेश सहनी को तीन लोकसभा सीट दिया जाएगा. इसमें गोपालगंज, मोतिहारी और झंझारपुर लोकसभा सीट शामिल है. तेजस्वी यादव ने बताया कि हमने मुकेश साहनी को सम्मान देने का काम किया है और लोकसभा के बाद विधानसभा में भी सामान सीट दिया जाएगा.

तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बेहद खुशी है कि मुकेश सहनी हम लोग के साथ आए हैं. हम सभी आरजेडी के परिवार में इनका स्वागत करते हैं. लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए हम सभी को साथ लेकर के चलने का काम करें और इनको भी सम्मान दें. पहले ही हो चुका है कि 26 सीट राष्ट्रीय जनता दल को मिली है उस 26 सीटों में हम तीन सीट मुकेश सहनी को दे रहे हैं. यह पार्टी का निर्णय हुआ है. राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी निर्णय है. पहली सीट गोपालगंज है, दूसरी झंझारपुर है और तीसरी मोतिहारी सीट (पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट) है.

वहीं, मुकेश सहनी ने कहा हमारे पूर्वजों ने जिस तरह से देश की आजादी में संघर्ष किया है वही संघर्ष इस लोक सभा में हम लोग करेंगे. आज हम ‘इंडिया’ गठबंधन में आए हैं और निश्चित तौर पर 2024 का जो चुनाव होगा उसे मजबूती से लड़ेंगे और सभी 40 की 40 सीट पर हम लोग काम करेंगे और सभी 40 सीटों को जीतेंगे.

बता दें कि बिहार में मल्लाह की 6 फीसद आबादी है. इससे 10 से 15 सीटों पर असर माना जाता है. 2020 के विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी 11 सीटों पर लड़े और चार पर जीत दर्ज की थी.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *