मुकेश सहनी से भाजपा नाराज, यूपी चुनाव के कारण सन आफ मल्लाह को मंत्री पद से हटाया जा सकता है

PATNA-UP जीत की कोशिश में छिन सकती है कुर्सी!:मंत्री सहनी के लिए 163 दिन हैं भारी, क्या डर से तेजस्वी को बनाया भाई? UP में हिस्सेदारी पाने की चाहत बिहार में कुर्सी पर भारी पड़ रही : डर बिना प्रीत नहीं होती, राजनीति में ये पंक्तियां कुछ ज्यादा ही फिट बैठती है। यही वजह है कि बिहार के मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी इन दिनों तेजस्वी यादव को छोटा भाई बता रहे हैं। अब सवाल यह है कि सहनी जो बिहार की NDA की सरकार में मंत्री पद संभाल रहे हैं। उन्हें कौन सा डर सता रहा है कि वो तेजस्वी यादव को छोटा भाई बताने लगे हैं। असल में जिस विधान परिषद् की सीट से वह मंत्री हैं। उसका कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा है।

भाजपा की तरफ से ही VIP (विकासशील इंसान पार्टी) सुप्रीमो मुकेश सहनी को विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद मंत्री भी बनाया गया। MLC की सीट भाजपा ने ही उन्हें दी है। इस सीट से पहले विनोद नारायण झा सदस्य थे, जो 2020 विधानसभा चुनाव में विधायक बन गए थे।

डेढ़ साल के बचे कार्यकाल में सहनी को इस सीट से परिषद् भेजा गया था, जो जून 2022 में पूरा हो रहा है। मतलब यह कि मुकेश सहनी के पास सिर्फ 163 दिन का कार्यकाल बचा है। जाहिर है बिना किसी सदन की सदस्यता के सहनी मंत्री नहीं रहेंगे। ऐसे में वह अभी से अपनी कुर्सी सेफ करने को लेकर राजनीति करने में लग गए हैं।

मुकेश सहनी का अचानक से उभरा तेजस्वी प्रेम इसी डर का नतीजा बताया जा रहा है। डर की शुरुआत तभी हो गई थी जब उन्हें भाजपा की तरह से 6 साल की बजाय डेढ़ साल के कार्यकाल वाला विधान परिषद सीट दिया गया। जाहिर है भाजपा उन पर पूरा भरोसा करने का रिस्क लेने के मूड में नही थी, क्योंकि उनके पाला बदलने का डर था।

दूसरी तरफ भाजपा के अंदर UP में मुकेश सहनी के चुनाव लड़ने को लेकर जबरदस्त नाराजगी है। VIP यूपी में 165 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। भाजपा के मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद ने तो इसे लेकर मुकेश सहनी को कई बार खुले रूप में चेतावनी भी दी है। निषाद ने बोचहां विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का प्रत्याशी उतारने का भी ऐलान किया है। ये वही सीट है जो भाजपा ने 2020 चुनाव में समझौते के तहत उनको को दी थी। इस सीट से जीत कर आए विधायक मुसाफिर पासवान की मौत हो चुकी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *