लंदन के लोगों को भाया बिहार के मुजफ्फरपुर का शही लीची, डिजिटल प्लेटफॉर्म से खरीद-बिक्री शुरू

मुजफ्फरपुर के किसान ने डिजिटल प्लेटफॉर्म से पहली बार अपने बगीचे की लीची को लंदन के खरीदार को बेचा। यह डील उसने कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के किसान ई-मार्ट नाम के डिजिटल क्रय विक्रय प्लेटफॉर्म के जरिए की। इस प्लेटफॉर्म से कोई भी किसान फसल को बेच सकता है।

मुजफ्फरपुर के लीची उत्पादक सुनील कुमार ने सीएससी पर रजिस्ट्रेशन कराया और लीची की जानकारी डाली थी। जिसे लंदन में बैठे खरीदार ने देखा। फिर किसान और खरीदार में दाम तय होने के बाद खरीदार के भारत में मौजूद लोगों ने लीची की गुणवत्ता देखी। खरीदार ने किसान के खाते में आधा पैसा एडवांस के रूप में ट्रांसफर कर दिया। मंगलवार की सुबह इसे गाड़ियों से पटना एयरपोर्ट भेजा गया। पटना से ये लीची बेंगलुरु होते हुए बुधवार तक लंदन पहुंचेगी। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि आज मुजफ्फरपुर की लीची लंदन जा रही है। इसके लिए किसान ने कॉमन सर्विस सेंटर का इस्तेमाल किया।

राहत : मुजफ्फरपुर सहित प्रदेश भर में आज से 4 दिनों तक बारिश के आसारदो से तीन दिन पहले बिहार में मानसून आने की संभावना

बंगाल की खाड़ी में बने हवा के निम्न दबाव और बिहार, उत्तर प्रदेश होते हुए छत्तीसगढ़ तक बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र की वजह से मुजफ्फरपुर, पटना सहित बिहार के 38 जिलों में बुधवार से चार दिनों तक बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में बारिश नहीं होगी, वहां पर आंधी-तूफान के साथ तेज हवा चलने का अनुमान है। आसमान पर बादल छाए रहेंगे। चक्रवाती हवाओं का सबसे अधिक असर बिहार के उत्तर-पूर्व और मध्य क्षेत्र के 20 जिलों में दिखाई देगा। सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा और मधेपुरा में 45 से 55 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से 10 और 11 जून को आंधी-तूफान आने की आशंका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *