चांद पर जाएगा मिथिला का लाल, नासा के रोवर पर दर्ज हुआ मधुबनी के अतुल का नाम

PATNA : अगले साल जुलाई 2020 में अमेरिका के फ्लोरिडा से मंगल ग्रह के लिए एक रॉकेट लॉन्च होगा । इस मिशन के लिए नासा ने सितम्बर माह में चलाया था ‘सेंड योर नेम टू मार्स कैंपेन’। इस कैंपेन के मुताबिक पूरे विश्व से लोगों ने आवेदन किया था । इसमें जयनगर शहर के कमला रोड स्थित होली सेन्ट्रल स्कूल में 10 वीं के छात्र अतुल कुमार का भी चयन हुआ है।

नासा द्वारा अतुल की तस्वीर के साथ बोर्डिंग पास ई मेल पर भेजा गया है। इस ऑनलाइन अभियान में दुनिया से करीब 30 करोड़ लोगों ने हिस्सा लिया था। इसमें हजारों लोगों का चयन हुआ। इसमें जयनगर का अतुल कुमार भी शामिल है।

अतुल के पिता रमण चौधरी शहर के कमला रोड स्थित श्रीरामजानकी मंदिर में पुजारी हैं। मां रानी देवी नियोजित शिक्षिका हंै। अतुल दो भाई एवं एक बहन है। अतुल सबसे छोटा है। बड़ा भाई और बहन भी पढाई कर रहे हैं। अतुल ने बताया कि मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से ये जानकारी मिली है। इस सूचना से स्कूल के निदेशक उमेश चंद्र शर्मा, शिक्षक, छात्र-छात्राएं स्थानीय लोग व उसके परिजनों में खुशी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *