JDU को मिला रामविलास का साथ, कहा- नीतीश के नेतृत्व में लड़ा जाएगा अगला विधान सभा चुनाव

2020 में एनडीए का चेहरा कौन हो इस सवाल को लेकर बिहार में सियासी बहस छिड़ी हुई है नीतीश कुमार के नेतृत्व पर बीजेपी के अंदरखाने से सवाल खड़े हुए तो उनके ही सहयोगी डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार को कप्तान बताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ने की बात कह डाली है.

2020 के लिए नीतीश कुमार के चेहरे पर जेडीयू को सहयोगी दल लोजपा का भी साथ मिला है। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि मुख्यमंत्री का चेहरा बार-बार नहीं बदलता। नीतीश कुमार कि आगामी चुनाव में बिहार एनडीए का चेहरा रहेंगे और उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। रामविलास पासवान ने कहा है कि उन्हें बीजेपी एमएलसी संजय पासवान के बयान पर कुछ नहीं कहना। बिहार में एनडीए की सरकार थी और आगे भी रहेगी।

बताते चले की नीतीश कुमार की तारीफ में सुशील मोदी के किये गये ट्वीट को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है. वहीं, ट्वीट डिलीट होने की खबर को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही है. हालांकि जदयू का कहना है कि ट्वीट डिलीट नहीं हुआ है. इसलिये विपक्ष खयाली पुलाव पकाना बंद करे.

जदयू खेमे की ओर से ही सुशील मोदी का ट्वीट खोज निकाला गया है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सुशील मोदी के ट्विटर हैंडल पर अभी भी ट्वीट है. विपक्षी नेता जो ख्याली पुलाव पका रहे हैं, उन्हें कुछ हासिल होने वाला नहीं है. सुशील मोदी ने जो नीतीश कुमार के लिए कहा है, वह सच है. नीतीश कुमार अच्छे परफॉर्मर हैं. उनके नेतृत्व में प्रदेश का काफी विकास हुआ है. जनता ने उन्हें पसंद किया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *