नीट-2020 के लिए आज से आवेदन, अगले साल 3 मई को होगी परीक्षा

31 दिसंबर तक होगा एप्लीकेशन, सभी एम्स व जिपमर में भी होगा दाखिला

पटना|नेशनल एलिजिबलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार, नीट की अधिसूचना 2 दिसंबर को जारी की जाएगी और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। अभ्यर्थी एनटीए एनईईटी की वेबसाइट ntaneet.nic.in से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगले साल से नीट के जरिए ही जिपमर और सभी एम्स में, देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में दाखिला होगा। इससे पहले एम्स और जिपमर की ओर से हर साल एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती थी। यानी जो छात्र एम्स व जिपमर में दाखिला लेना चाहते हैं उनके लिए भी इस बार नीट अनिवार्य है।

परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण तिथि : आवेदन शुरू 2 दिसंबर, 2019, आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, एडमिट कार्ड जारी 27 मार्च 2020, परीक्षा की तिथि 3 मई, 2020, रिजल्ट 4 जून, 2020

बदले पैटर्न पर नेट आज से, पहली शिफ्ट में 19 विषयों का पेपर : बदले हुए पैटर्न पर यूजीसी नेट की परीक्षा सोमवार से शुरू होगी। इसमें शामिल होने के लिए 10 लाख 34 हजार 872 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और सहायक प्रोफेसर की योग्यता के लिए 81 विषयों में ऑनलाइन परीक्षा 6 दिसंबर तक दो शिफ्ट में चलेगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक चलेगा। जून तक आयोजित परीक्षा में दोनों पेपर के बीच आधे घंटे का समय मिलता था, लेकिन इस बार से वह नहीं मिलेगा। पहले सेशन में पेपर वन में जनरल अवेयरनेस की परीक्षा होगी। इसमें 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को एक घंटे में हल करना होगा। दूसरे सेशन में संबंधित विषय से जुड़े 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। दो घंटे में सभी प्रश्नों का जवाब देना होगा।

केंद्र में 1 घंटा पहले तक ही मिलेगा प्रवेश : पहली शिफ्ट के लिए सुबह 7:30 बजे से 8:30 बजे के बीच ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा। दूसरी शिफ्ट के लिए प्रवेश दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक मिलेगा। परीक्षा 2:30 बजे प्रारंभ होगी। एनटीए के अनुसार पहले दिन सोमवार को पहली शिफ्ट में 19 और दूसरी शिफ्ट में सात विषयों की परीक्षा होगी। 3 दिसंबर को पहली में 11 तथा दूसरी शिफ्ट में सात, 4 दिसंबर को पहली शिफ्ट में 7 तथा दूसरी में 16, 5 दिसंबर को पहली शिफ्ट में 5 तथा दूसरी में 4 विषयों की परीक्षा होगी। 6 दिसंबर को पहली शिफ्ट में 4 तथा दूसरी में 1 विषय की परीक्षा होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *