एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखेंगी भागलपुर की राजनंदनी, 6 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म ‘MC बुड़बक’

Patna: CID, क्राइम पेट्रोल और पुलिस फाइल्स जैसे टीवी सीरियल में अपनी सुंदरता और अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री राजनंदनी एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखेंगी. 6 मार्च को इनके अभिनय से सजी हिंदी फिल्म ‘मोस्ट कॉमन बुड़बक’ रिलीज हो रही है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है.

तो वहीं इस में सब कुछ कॉमेडी के जरिए कहा गया है. बिहार के भागलपुर में जन्मी राजनंदनी का बिहार झारखंड से गहरा सम्बन्ध रहा है. पिता जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी रहे हैं. जाहिर है, इसी बहाने बिहार, झारखंड के विभिन्न शहरों में इन्हें रहने का मौका मिला. पटना आयी साइबोटेक कैम्पस से बिजनेस एडमिस्ट्रेशन करने लेकिन इप्टा से जुड़ गयीं. पटना में तनवीर अख्तर के निर्देशन में काम किया. इनका पहला नाटक गिरिश कन्नाड द्वारा लिखित ‘रक्त कल्याण’ था.

अपनी दमदार एक्टिंग, मासूम आंखों और मुस्कुराहट से ना सिर्फ अपने सहयोगियों के दिलों पर राज किया बल्कि यही खासियत इन्हें माया नगरी मुंबई खींच लाई. पहली हिन्दी फ़िल्म ‘नॉटी गैंग’ रहा. बावजूद इसके अभिनय की बारीकी सीखने की लालसा ही थी कि इन्होंने मुंबई से क्रियेटिग कैरेक्टर को ज्वाइन किया और अभिनय की बारीकी सीखी. राजनंदनी को भरोसा है कि उनकी फिल्म आज के दौर की है और कंटेंट बेहतर है. इसलिए इसे दर्शकों का प्यार मिलेगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *