सुपौल से पिपरा तक 1700 करोड़ की लागत से बनने वाली बड़ी लाइन का जल्द होगा शुरू निर्माण

Patna: देश में चल रहे कोरोना संकट के बीच सुपौल के लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. बताया जा रहा है कि पूर्वोत्तर भारत को जोड़ने वाली सबसे महत्वपूर्ण रेल परियोजना के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इसके तहत सुपौल अररिया-गलगलिया रेल लाइन का भी निर्माण किया जाएगा. इसे बनाने में कुल 1700 करोड़ की लागत होगी.

तो वहीं रेलमंत्री पीयूष गोयल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सुपौल से अररिया तक लगभग 1700 करोड़ की लागत से इस बड़ी लाइन का निर्माण किया जाएगा. जहां पहले चरण में सुपौल से पिपरा तक निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. फिलहाल निर्माण के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है और इस रेलखंड पर निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा.

आपको बता दें कि इसके लिए सुपौल से अररिया तक 80 फीसदी जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा कर लिया गया है. साथ ही सुपौल से पिपरा के बीच पहले ही 360 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है. इस योजनाी के अंतर्गत अररिया सुपौल के बीच कुल 14 रेलवे स्टेशन का निर्माण होना है. अररिया कोर्ट ,मिर्जापुर ,बसेठी,रानीगंज ,भार्गवन ,मनोलपट्टी ,खजूरी बाजार,बघैली, जदिया, लक्ष्मीपुर, त्रिवेणीगंज, पिपरा, थुमहा, सुपौल मे इसके स्टेशन प्रस्तावित किये गए है, इन स्टेशन में से 8 क्रॉसिंग स्टेशन और 6 हाल्ट बनाए जाएंगे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *