नीतश सुशासन में स्कूली शिक्षा का बुरा हाल, गणित पढ़ाने में कमजोर हैं बिहार के शिक्षक

PATNA ; बिहार के शिक्षक क्लास में पढ़ाई के मामले में कमजोर हैं। लेकिन अगर उन्हें स्कूल में बच्चों के साथ अन्य गतिविधियों को करने को कहा जाता है तो उनमें वो बेहतर कर रहे हैं। कक्षा के अंदर गणित को सिखाने में शिक्षक कमजोर पड़ जाते हैं। शिक्षकों की इस स्थिति को रिजल्ट में पकड़ा गया है।

शिक्षक स्कूल में बच्चों को समझाने में सफल नहीं होते हैं। खासकर गणित और भाषा की पढ़ाई में क्रमश: 30 और 27 फीसदी शिक्षक अनुत्तीर्ण हो गये। एनआईओएस की मानें तो ये शिक्षक गणित और भाषा की कक्षा में बच्चों को समझाने में असफल रहे हैं। ज्ञात हो कि पिछले दिनों डीएलएड का रिजल्ट जारी हुआ है। बिहार से दो लाख 60 हजार 954 शिक्षक शामिल हुए थे। इनमें दो लाख 17 हजार 170 शिक्षक उत्तीर्ण हुए। विषय वार रिजल्ट में कई विषयों का रिजल्ट खराब हुआ है।.

14 विषय थे डीएलएड में शामिल : एनआईओएस ने डीएलएड कोर्स में कुल 14 विषयों को शामिल किया था। हर विषय सभी के लिए अनिवार्य था। हर विषय की पढ़ाई भी एनआईओएस ने करवायी थी। इस दौरान सभी शिक्षकों का एसाइमेंट भी तैयार करना था। एसाइमेंट के दौरान उन्हें स्कूल में बच्चों के बीच जाकर पढ़ाना भी था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *