अभी-अभी: आज से बाढ़ प्रभावित परिवारों के खाते में 6-6 हजार रूपये भेजेगी नीतीश सरकार

उत्तर बिहार के 12 जिलों की लगभग 50  लाख आबादी बाढ़ की चपेट में है। बाढ़ से अबतक कुल 67 से ज्याद लोगों की मौत हो चुकी है। सीतामढ़ी में 17, अररिया में 12, मधुबनी में 11, शिवहर में 9, पूर्णिया में 7, दरभंगा में 5, किशनगंज में 4 और सुपौल में 2 लोग जान गंवा चुके हैं। हालंकि कुछ जगहों पर जलस्तर में कमी देखी जा रही है। सरकार तरफ से राहत बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। साथ ही आज से बाढ़ प्रभावित परिवारों के खाते में 6 हजार मिलना शुरू हो जाएगा।

राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार से बाढ़पीड़ित परिवारों के खातों में छह-छह हजार सहायता राशि भेजी जायेगी। आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलों से तैयार करायी गयी पीड़ित पंचायतों और वहां रह रहे परिवारों की सूची तैयार कर ली है। इस सूची के आधार पर पीड़ित परिवारों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांससर व पब्लिक फाइनाइंस मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से छह-छह हजार रुपये भेजे जायेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानमंडल में इसकी घोषणा की थी ।

आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रयय अमृत ने गुरुवार को बताया है कि विभाग शुक्रवार से आपदा पीड़ितों के खाते में सहायता राशि के छह हजार रुपये भेजने का प्रबंध कर लिया है। प्रधान सचिव ने बताया कि पहली बार बाढ़ राहत की सहायता राशि राज्य स्तर से लाभार्थियों के बैंक खाते में जायेगा। विभाग के मुताबिक जिलों से प्रभावित परिवारों के नाम, उनका खाता संख्या और से ही सीधे उनके बैंक खाते में राशि भेजा जाएगा जो प्रभावित हुए हैं। सचिव ने बताया कि सहायता राशि मुहैया कराने के बाद पीड़ित परिवार के मुखिया के मोबाइल नंबर पर मैसेज भी भेजा जायेगा।

राज्यमें नदियों के जलस्तर में धीरे-धीरे कमी हो रही है, हालांकि अभी कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर कह रही हैं । बीरपुर बराज मर गुरुवार दोपहर दो बजे तक कोसी नदी में एक लाख 2 हजार 525 क्यूसेक और बाल्मीकिनगर बराज से गंडक नदी में 44 हजार 200 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था । जल संसाधन विभाग पदाधिकारी सभी तटबंधों पर लगातार गस्ती कर रहे हैं। साथ ही तटबंधों मजबूती का काम करवा रहे हैं। राज्य में गंगा नदी का जलस्तर मुंगेर और कहलगांव में खतरे के निशान से ऊपर है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *