KBC में बिहार के अभिषेक झा का जलवा, 25 लाख जीतकर लहराया परचम

मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) 11वें सीजन (KBC Season 11) के गुरुवार के एपिसोड में मूल रूप से बिहार से आने वाले और पंजाब में रहने वाले अभिषेक झा 25 लाख जीतकर खेल से बाहर हुए. उन्होंने 50 लाख के सवाल पर केबीसी छोड़ा. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉटसीट पर अभिषेक मंगलवार को ही आ गए थे. लेकिन बुधवार को गांधी जयंती स्पेशल कर्मवीर शो के चलते उनका खेल आगे टाल दिया गया था. अभिषेक एक बीमा कंपनी में काम करते हैं.

सवाल: विश्व भ्रमण करने वाले पहले सौर ऊर्जा चालित विमान का नाम क्या है जिसने 2016 मे अपनी उड़ान पूरी की? जवाब: सोलर इम्पल्स 2। इस सवाल का जवाब दे पाने में खुद को असमर्थ पाते हुए पंजाब के अभिषेक झा ने खेल छोड़ दिया.

सवाल: भारत में जन्में इनमें से कौन से लेखक का असली मध्य नाम आर्थर है? (लाइफलाइन लिया)जवाब: जार्ज ऑरवेल । सवाल: मई 2019 में गठित नए कैबिनेट मंत्रालाय में एकमात्र ऐसा मंत्री कौन है जिसका जन्म स्वतंत्रता से पहले हुआ ? जवाब: राम विलास पासवान

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को खेलते हुए ही अभिषेक झा ने छह लाख 40 हजार रुपये की रकम जीत ली थी. उन्होंने इसके आगे का खेल खेलते हुए केबीसी 25 लाख रुपये तक पहुंचे. लेकिन 50 लाख के सवाल पर उन्होंने खेल छोड़ दिया. इससे पहले उन्होंने बताया कि जब बीच में उनका खेल आगे बढ़ गया था, उस दौरान जब वे परिवार से मिले तो उन्‍हें एक सवाल में फंसने के बाद लाइफलाइन का इस्तेमाल नहीं करने की वजह से उन्हें डांट पड़ी थी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *