नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे में बड़ा खुलासा, इस वजह से डि-रेल हुई बोगी

बिहार के बक्सर जिले में बुधवार रात हुए हादसे ने रेलवे यात्रियों के मन में एक डर पैदा कर दिया है। इस साल ओड़िसा में हुए हादसे के बाद भी रेलवे ने सिख नहीं ली। यहीं वजह है कि रेल यात्रियों को एक बार फिर हादसे का शिकार होना पड़ा। बताया डा रहा कि यह हादसा ट्रैक में हुई गड़बड़ी के कारण हुआ है। घटना के बाद जांच टीम ने पाया कि लंबी दूर तक रेलवे का ट्रैक टूटा हुआ था। जिसके कारण ट्रेन का इंजन लूप लाइन से टकरा गया।

इस घटना के पीछे इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही बताई जा रही है। टीम ने बताया कि जिस जगह पर हादसा हुआ वहां की पटरी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पाई गई है। ऐसे में 112km की रफ्तार से चल रही ट्रेन ताश के पत्तों की तरह छिटक कर पटरी से उतर गया। फिलहाल प्राथमिक जानकारी में ये बात सामने आई है, अभी आगे की कार्रवाई की जी रही है।

बता दें कि दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से असम के कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) बुधवार रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दानापुर-बक्सर रेलखंड पर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास रात करीब 9.45 बजे हुए हादसे में एक बच्ची समेत छह यात्रियों की मौत हो गई जबकि सौ से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। मृतकों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है।

बचाव कार्य में जुटे शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की एक बोगी पलट गई जबकि दो एसी कोच ट्रैक से उतर गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर डुमरांव के एसडीओ कुमार पंकज सहित ब्रह्मपुर थाने की पुलिस राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा है। आम लोग भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

प्वाइंट चेंज करने के दौरान हादसा रेलवे सूत्रों ने बताया कि बक्सर से ट्रेन चलने के बाद नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस अपनी रफ्तार में चल रही थी। रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप प्वाइंट चेंज करने के दौरान ट्रेन अचानक तेज झटके के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि रघुनाथपुर पश्चिमी गुमटी के समीप तेज आवाज के साथ ट्रेन के डिब्बे बेपटरी होकर पलट गए। पलभर में डिब्बे में यात्रियों की चीख पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग उस ओर दौड़े और तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दी।

प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया डिब्बा ग्रामीणों ने बताया कि ट्रेन का एक डिब्बा पूरी तरह पलटकर चार नंबर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया। दुर्घटना के कारण अप और डाउन दोनों लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। अप शटल ट्रेन बनाही में खड़ी है। सीढ़ी के सहारे डिब्बों से घायलों को निकलने का काम चल रहा है। हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद मेडिकल टीम और अधिकारियों के साथ दुर्घटना राहत यान रवाना कर दिया गया है। स्थानीय स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, दुखद घटना पर आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा स्थानीय प्रशासन से बात कर घटनास्थल पहुंचने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार बचाव, राहत एवं उपचार कार्यों में जुटी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *