नीतीश ही नहीं शत्रुघ्न सिन्हा भी हैं पलटू राम, अमित शाह को बताया डायनामाइट

पटना : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले का बिहार के मुख्यमंत्री और भाजपा के घटक दल जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सोमवार को विरोध जताया। वहीं, भाजपा में रहते में लोकसभा चुनाव से पहले तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह और नरेंद्र मोदी का विरोध करने वाले कांग्रेस नेता शत्रुध्न सिन्हा ने फैसले को सराहा है। इतना ही नहीं गृहमंत्री अमित शाह को शत्रुघ्न सिन्हा ने डायनामाइट बताया है। शत्रुध्न सिन्हा ने ट्वीट किया है, राज्यसभा गुलाम नबी आजाद और जादूगर डायनामाइट बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह आशा करता हूं कि बीजेपी का यह बोल्ड निर्णय सकारात्मक और प्रगतिशील हो। अगर, यह निर्णय मददगार होता है, उत्पादक होता है, विकास और कश्मीरियों के लिए प्रभावी होता है तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है। इसके बाद शत्रुध्न सिन्हा ने लिखा है- इस साहसी कदम के लिए सभी नेताओं को बधाई। श्याम प्रसाद मुखर्जी का सपना आखिर सच हो गया।

शत्रुध्न सिन्हा ने सरदार पटेल को सलाम किया: बता दें कि शत्रुध्न सिन्हा ने अपने अगले ट्वीट में सरदार वल्लभभाई पटेल को सलाम किया। ट्वीट में लिखा- सरदार वल्लभभाई पटेल को मेरा सैल्यूट। कश्मीर जिंदाबाद, जय हिंद। इतना नहीं शत्रुध्न सिन्हा ने यह भी बताया कि यह राष्ट्र की इच्छा थी, जो पूरी हो चुकी है। लेकिन इसमें लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और डॉ. मनमोहन सिंह भी होते और अच्छा होता।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *