कांग्रेस MLA इरफान ने किया बड़ा मजाक, लॉकडाउन में मदद के नाम पर भीड़ लगाकर दिए मात्र 10-10 रुपए

कांग्रेस MLA ने किया बड़ा मजाक, लॉकडाउन में मदद के नाम पर भीड़ लगाकर दिए मात्र 10-10 रुपए

झारखंड के जामताड़ा कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने गरीबी का मजाक बना दिया। वह मदद के लिए सैकड़ों महिलाओं को जुटाए। जब महिलाएं पहुंची तो मदद के नाम पर सिर्फ 10-10 रुपए मिला। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।

ठगी रह गई महिलाएं : पैसे लेने पहुंची महिलाओं को विधायक से काफी उम्मीद थी कि विधायक जी मदद कर रहे हैं तो कम से कम एक सप्ताह का राशन का काम चल जाएगा, लेकिन हमेशा चर्चा में रहने वाले विधायक ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। अब महिलाएं भी सोचने लगी कि आखिर वह 10 रुपए में क्या कर पाएगी। महिलाएं लॉकडाउन से अधिक विधायक के कंजूसी की चर्चा कर रही हैं।

मुजफ्फरपुर में 108 लोगों की हो रही तलाश, निजामुद्दीन में पाई गई थी मोबाइल लोकेशन : मुजफ्फरपुर से तालुकात रखने वाले 248 लोगों का मोबाइल दिल्ली पुलिस ने ट्रैक किया है। जो किसी न किसी वजह से दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में गये थे अथवा तबलीगी जमात के मरकज से इनकी गतिविधिया जुड़ी थी। दिल्ली पुलिस के इस सूचना पर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन अब-तक 140 लोगों से सम्पर्क कायम करने में कामयाब रहा है। 108 लोग उसके सम्पर्क से अब भी बाहर हैं। इसमें से सिर्फ 53 लोग मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं जिनका कोरोना टेस्ट करा लिया गया है। राहत की बात है कि इनमें से किसी में कोरोना का लक्षण नहीं मिला। 87 लोग अभी भी दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से फंसे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *